शासकीय हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शासकीय हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

  शासकीय हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय अभनपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन



अभनपुर 

अभनपुर के शासकीय हीरालाल काव्योपाध्याय महाविद्यालय में   महाविद्यालय, खंड चिकित्सा अधिकारी अभनपुर एवं एचडीएफसी  के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारियों सहित लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करा 32 लोगों ने रक्तदान किया ।

रक्तदान महादान की संकल्पता से अभिप्रेरित छात्रों ने जीवन दान के क्षेत्र में अपना महती योगदान दिया ।

महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी डॉक्टर दिव्या चतुर्वेदी की सजग सतर्कता रही व इस कार्यक्रम को बड़ी ही सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमेश विश्वास ने कहा कि इसी प्रकार सभी के सहयोग से समय समय पर शिविर आयोजित करते रहेंगे।


इस अवसर पर अश्वनी पाण्डेय खंड कार्यक्रम प्रबंधक, मनीषा जाधव BETO, डॉक्टर एस विश्वकर्मा डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तव श्री वीरेंद्र जांगड़े ने भी कार्यक्रम में भागीदारी निभाई

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads