*राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल में प्रतिनिधित्व करेंगे सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग के रितेश जलक्षत्री* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल में प्रतिनिधित्व करेंगे सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग के रितेश जलक्षत्री*

 *राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल में प्रतिनिधित्व करेंगे सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग के रितेश जलक्षत्री*



आरंग 

स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के रितेश जलक्षत्री का चयन राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल के लिए हुआ है रितेश   रायपुर संभाग के हैंडबॉल टीम का बेहतरीन खिलाड़ी है।जिसकी टीम ने छत्तीसगढ़ के बाकी चार संभागों को पछाड़ते हुए राष्ट्रीय स्तर में जगह बनाने में सफलता अर्जित की है।अब वह राष्ट्रीय स्तर के खेल हेतु लुधियाना पंजाब जाएंगे।ज्ञात हो कि रितेश के पिता तिलेश्वर जलक्षत्री व माता राजेश्वरी जलक्षत्री आर्थिक स्थिति से निम्नवर्गीय परिवार से आते हैं और रितेश आर.टी.ई. के तहत अध्ययन रत है और सृजन सोनकर विद्या मंदिर हमेशा ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों के हुनर को आगे लाने में हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे में रितेश ने विद्यालय के साथ आरंग नगर को गौरवान्वित करते हुए रायपुर संभाग का मान बढ़ाया है।

रितेश की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सतीश सोनकर, विद्यालय की प्राचार्य श्री मती यशोदा योगी, उप प्राचार्य श्री मती भारती वर्मा, प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन, क्रीड़ा प्रभारी श्री हंसराज जलक्षत्री, सह क्रीड़ा प्रभारी लक्ष्मी नारायण पटेल, सुश्री चन्द्रकान्ता निषाद सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित समस्त शिक्षकों के द्वारा रितेश को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads