समाज सेवी इमरान उर्फ़ इम्मू दिलेर भाई जान का नाम हीं संस्कार से जुड़ता हैं जाने इनके दिलेरी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समाज सेवी इमरान उर्फ़ इम्मू दिलेर भाई जान का नाम हीं संस्कार से जुड़ता हैं जाने इनके दिलेरी

समाज सेवी इमरान उर्फ़ इम्मू दिलेर भाई जान का नाम हीं संस्कार से जुड़ता हैं जाने इनके दिलेरी 



गरियाबंद

-अपनी तकलीफ़ो का सामाना हर कोई करता है पर जो दूसरो की तकलीफ़ो का अपना समझे वही इंसान कहलाता है, आज एक बार फिर समाज सेवी इमरान उर्फ़ इम्मू दिलेर भाई जान को अस्पातल में गर्म कपड़े और पानी गर्म करने लिए मरीजों को इलेट्रिक केटल बाटते देखा गया, बतादे कि बीते वर्ष समाजसेवी ने जिले के कई प्रखंड क्षेत्रो में जाकर सैकड़ो गरीबों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया था, सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग से कंबल मिलने पर गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती हे।और मरीजों को गर्म पानी पीन भी बेहद जरूरी है


दूसरों की खुशी देखकर खुश रहना अच्छा लगता है – इमरान



गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले युवा समाज सेवी इमरान मेमन उर्फ़ इम्मू दिलेर भाई जान हर वर्ष सर्दी के दिनों में अस्पताल दिव्यांग स्कूल वृद्ध आश्रम एव आसपास के गांवों में पहुंचकर लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपडों को वितरण करते है। गुरुवार को गरियाबंद जिला अस्पताल पहुंच कर इमरान ने मरीजों के बीच कंबल और सभी मरीजों के वार्ड में गर्म पानी करने का केटल का वितरण किया। समाज सेवी ने पूछे जाने पर कहा कि वे कुछ दिन पहले अपने एक मित्र से मिलने अस्पताल पहुचे थे और यहां उन्होंने एक चीज नोटिस किया मरीजों को गर्म पानी पीने के लिए बाहर होटल में जाना पड़ता है सर्दी इतना ज़्यदा है और मरीज इस स्थिति में बाहर जा रहे है ये देख कर विचार आया और आज मैंने सारे वार्ड में एक एक गर्म पानी करने वाली इलेट्रिक केटल भेट किया , श्री मेमन ने कहा अपनी ख़ुशी लिए तो हर कोई जीता है ख़ुद खुशी में तो सभी मुस्कुराते है पर दूसरो की मदद कर के जो खुशी महसूस होती है उसका कोई मोल नहीं है, मैं समाज के है वर्ग के लोगो से एक ही अपील करता हूँ कुछ वक्त और कुछ धनराशि जरूरतमंदों की सेवा में लगाए,


इस वर्ष अन्य अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे जरूरतमंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा। समाज सेवी इम्मू दिलेर भाईजान ने कहा कि इस वर्ष पांच सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।


कोरना काल में लोगो ने इमरान को इम्मू दिलेर भाई जान के नाम से नवाजा था


इमरान अकसर फुटपाथ पर सोए और झोपड़ी में रहने वालो को कंबल दिवाली में नए कपड़े और कोरोना के समय पर राशन स्माग्री वितरित करते आए है समाज सेवी इमरान ने कहा कि इस वर्ष पांच सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।


कंबल बैक की हो शुरुआत

लोग स्वेच्छा से कर सकते हैं कंबल डोनेट- इम्मू दिलेर भाई जान


इम्मू दिलेर भाईजान ने सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी गरीब लोगों को कंबल बांटना चाहते हैं वो उनसे संपर्क कर सकते हैं। और वे ऐसे लोगों के घर जाकर कंबल ले लेगी और गरीब लोगों में बांटने में उनकी मदद करेंगे ।गौर हो कि इम्मू करीब पांच वर्षों से गरीबो की मदद करते आ रहे हैं, जिसका लाभ सैकड़ों गरीब लोग उठाते हैं। इसी तरह से विभिन्न अस्पतालों में भी मरीजों उनके परिवार वालों को खाना भेेजा जाता है। इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है । लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है।समाजसेवक के नाम से मशहूर इम्मू दिलेर भाईजान का कहना है कि वह अपनी तरफ से कुछ नहीं करते,ऊपर वाले ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको निभा रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads