आँचलिक खबर
कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर के रजक के द्वारा शिविर प्रतिवेदन का वाचन किया गया l मुख्यतिथि श्री चंद्रशेखर साहू जय जवान जय किसान के उद्घोष से अपनी उदगार को प्रारंभ किया उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के संदेश के बारे में बताते हुए मुख्य विषय युवा साक्षरता व स्वामी विवेकानंद जी के अनेक बातों से शिविरार्थियों को अवगत कराया आगे उन्होंने प्रधानमंत्री के कहे बातों की ओर शिविरार्थियों का ध्यान आकर्षित किया व स्वामी जी के शिकागो यात्रा की बात को रेखांकित किया यदि प्रेम करना हो तो अपनी धरती माँ से प्रेम करो ना कि वह मोह, माया व बाहरी आडंबर के जंजाल से बचे बल्कि उससे हटकर राष्ट्र प्रेम की भावना को विकसित करे l डॉ.मनोज मिश्रा ने शिवरार्थियो को शिविर नियम की शपथ दिलाए, इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले निश्चित रूप से जीवन में सार्थकता होगी | रमेश पहाड़िया ने अपने विचार जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना को एक अच्छा मुकाम बताया l शिवरार्थी प्रातः काल प्रभात फेरी मैं गुरु घासीदास जी के संदेशों का वाचन करते हुए नशा मुक्ति, मतदान, स्वक्छता जागरुकता का संदेश देते परियोजना कार्य मे प्राथमिक विद्यालय परिसर की साफ सफाई किये, रात्रि कालीन संध्या में मकसूदन बरीवाला मोहन मानिकपंत भावुक के काव्य पाठ से प्रारंभ किया साथ ही स्वयंसेवको ने भी आकर्षण एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l
ग्राम मानिकचौरी में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ उदघाटन समारोह मुख्यतिथि श्री चंद्रशेखर साहू द्वारा
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
Edit
ग्राम मानिकचौरी में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ उदघाटन समारोह मुख्यतिथि श्री चंद्रशेखर साहू द्वारा
नवापारा राजिम
समीपस्थ ग्राम मानिकचौरी में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का उदघाटन समारोह मुख्यतिथि श्री चंद्रशेखर साहू (पूर्व कृषि मंत्री, छ ग शासन) अध्यक्षता श्री रमेश पहाड़िया (उपाध्यक्ष चित्रोत्पल शिक्षण समिति) विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र साहू (जनपद सदस्य) , श्री बुद्धेश्वर साहू (सरपंच मानिकचौरी) श्री पं.गोविंद प्रसाद तिवारी (अध्यक्ष शाला विकास समिति) श्रीमती हेमलता साहू (पूर्व सरपंच मानिकचौरी) डॉ.मनोज मिश्रा (उप प्राचार्य महाविद्यालय) प्रो. सुनील तिवारी ( जिला संगठन रायपुर ) तथा सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ |
कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर के रजक के द्वारा शिविर प्रतिवेदन का वाचन किया गया l मुख्यतिथि श्री चंद्रशेखर साहू जय जवान जय किसान के उद्घोष से अपनी उदगार को प्रारंभ किया उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के संदेश के बारे में बताते हुए मुख्य विषय युवा साक्षरता व स्वामी विवेकानंद जी के अनेक बातों से शिविरार्थियों को अवगत कराया आगे उन्होंने प्रधानमंत्री के कहे बातों की ओर शिविरार्थियों का ध्यान आकर्षित किया व स्वामी जी के शिकागो यात्रा की बात को रेखांकित किया यदि प्रेम करना हो तो अपनी धरती माँ से प्रेम करो ना कि वह मोह, माया व बाहरी आडंबर के जंजाल से बचे बल्कि उससे हटकर राष्ट्र प्रेम की भावना को विकसित करे l डॉ.मनोज मिश्रा ने शिवरार्थियो को शिविर नियम की शपथ दिलाए, इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले निश्चित रूप से जीवन में सार्थकता होगी | रमेश पहाड़िया ने अपने विचार जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना को एक अच्छा मुकाम बताया l शिवरार्थी प्रातः काल प्रभात फेरी मैं गुरु घासीदास जी के संदेशों का वाचन करते हुए नशा मुक्ति, मतदान, स्वक्छता जागरुकता का संदेश देते परियोजना कार्य मे प्राथमिक विद्यालय परिसर की साफ सफाई किये, रात्रि कालीन संध्या में मकसूदन बरीवाला मोहन मानिकपंत भावुक के काव्य पाठ से प्रारंभ किया साथ ही स्वयंसेवको ने भी आकर्षण एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l
Previous article
Next article