पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा ग्राम मानिकचौरी में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाए गए 7 दिवसीय विशेष शिविर का किया शुभारंभ व सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती में हुए शामिल
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा ग्राम मानिकचौरी में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लगाए गए 7 दिवसीय विशेष शिविर का किया शुभारंभ व सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती में हुए शामिल
नवापारा -राजिम
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू 18 दिसंबर को ग्राम मानिकचौरी में सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती में शामिल हुए । इस अवसर पर उपस्थित सतनामी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि "मनखे-मनखे एक समान" के महान विचार से समाज में समरसता और समानता की अलख जगाने वाले सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी ने अपना सारा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था । उन्होंने अपने समय की सामाजिक- आर्थिक विषमता, शोषण तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिया। उनसे समाज के लोग बहुत ही प्रभावित थे। उनके कार्यों और विचारों का उस वक्त भारतीय समाज में काफी गहरा प्रभाव पड़ा । यही वजह रही कि बाबा गुरु घासीदास जी को 19वीं सदी का महान संत कहा जाता है । बाबा गुरु घासीदास जी युग पुरुष थे, जिनके बताएं मार्ग पर चलकर मानव अपने जीवन का कल्याण कर सकता है ।