*ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा विश्व मेडिटेशन दिवस पर किए गए कार्यक्रम*
*ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा विश्व मेडिटेशन दिवस पर किए गए कार्यक्रम*
मंडला
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडला के द्वारा प्रथम "विश्व मेडिटेशन डे" पर कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम मा रेवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन में किया गया।
इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, बहन कविता जी एसिस्टेंट प्रोफेसर, बहन दीक्षा जी एसिस्टेंट प्रोफेसर, रेवती कॉलेज के स्टॉफ सहित 200 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने मेडिटेशन के बारे में बताया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान में राजयोग की विधि सिखाई जाती है। योग शब्द का अर्थ है जोड़। राजयोग मेडिटेशन में आत्मा परमात्मा से कनेक्शन कर प्रेम, सुख, शांति और शक्तियों से भरपूर होती है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी बताया कि राजयोग मेडिटेशन एक सरल अभ्यास है, जो कहीं भी, किसी भी समय और खुली आँखों के साथ किया जा सकता है। इस अभ्यास के द्वारा आप परमात्मा से जुड़कर सर्व संबंधों की अनुभूति कर सकते हैं। इसके लिए स्वयं को आत्मिक स्वरूप में स्थिर करें और परमात्मा के साथ कनेक्ट करें।
बहन कविता जी ने इस कार्यक्रम में मेडिटेशन के महत्व को समझाने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया और आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम करने के लिए आमंत्रित किया। और सभी छात्र छात्राएं मेडिटेशन के महत्व को सुनकर बहुत खुश हुए।