*दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन*
*दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन*
आरंग-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक गुल्लू में शाला प्रबंधन विकास समिति के मंशानुरूप दो दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई है,क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने गोला फेंककर व क्रिकेट मैदान मे बैटिंग कर किया इस अवसर पर यादव ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओ को प्रेरित करते हुए जीवन मे खेल की उपयोगिता व महत्व पर प्रकाश डाला वहीं प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा ने बताया की छात्र-छात्राओ के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसीक्रम मे खेल प्रतियोगिता विद्यालय के व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव के नेतृत्व व मार्गदर्शन मे आयोजित है जिसके तहत एथलीट, गोलाफेंक, कब्ड्डी,खो-खो,बैडमिंटन, क्रिकेट आदि खेल अंतर कक्षा स्तर पर संपन्न होगा विजयी प्रतिभागियों को वार्षिकोत्सव के समय पुरूस्कार दिया जाएगा।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यगण, मंशाराम बंजारे,शीतल बंजारे,कमलेश मनहरे,भोला राम निर्मलकर, ललिता बंजारे,विद्यालय के व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम ,सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान, कमलेश यादव, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक,दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।