*दो दिवसीय कैंसर जागरूकता कार्यशाला संपन्न*
*दो दिवसीय कैंसर जागरूकता कार्यशाला संपन्न*
आरंग
संकुल केंद्र गुल्लू के अंतर्गत शास उच्चतर माध्यमिक शाला गुल्लू में दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस शुभारंभ मां शारदा की पूजा अर्चना smdc अध्यक्ष अशोक यादव संकुल प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा संकुल समन्वयक रोशन चंद्राकर के द्वारा मां शारदा की पूजा अर्चना कर की गई तत्पश्चात कैंसर जागरूकता मिशन से आए हुए प्रशिक्षक राज मति बैंस के द्वारा कैंसर क्या है कैसे होता है लक्षण क्या, एवं बचाव के उपाय आदि पर विस्तार पूर्वक प्रोजेक्टर के माध्यम से बहुत ही सरल सहज तरीके से बताया गया
जिसे उक्त कार्यशाला में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने ध्यान पूर्वक सुना व प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया! इस कार्यशाला में प्रधान पाठकगण परमानंद टंडन, चन्द्रलता साहू ,विनोद साहू,कमलनारायण धृतलहरे,मोहित देवांगन ,इंद्र प्रसाद बांधे विनोद बंसोर ,शैल देवांगन, बाली राम पटेल एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए शामिल हुए