*पूर्व स्वयंसेवक (NSS)सम्मेलन एवं सम्मान समारोह* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पूर्व स्वयंसेवक (NSS)सम्मेलन एवं सम्मान समारोह*

 *पूर्व स्वयंसेवक (NSS)सम्मेलन एवं सम्मान समारोह*



राजिम 

राष्ट्रीय सेवा योजना राजिम के पूर्व स्वयंसेवको के द्वारा दिनांक  08/12/2024 दिन रविवार को ग्राम पंचायत किरवई (राजिम) में जिला स्तरीय पूर्व स्वयंसेवक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे जिले के वर्तमान व पूर्व के   स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम को nss के एकदिवा  शिविर की भांति संचालित करने का प्रयास किया जायेगा जिसमें सेवा से सीखे थीम को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता अभियान,जागरूकता रैली, देशी खेलकूद आदि गतिविधियां मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम के प्रथम सोपान के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. नीता वाजपेयी, राज्य Nss अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि डॉ. मालती तिवारी, जिला संगठक महासमुंद एवम् अध्यक्षता श्री यथार्थ शर्मा जी सरपंच ग्राम पंचायत किरवई रहेंगे। साथ ही द्वितीय सोपान के समापन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिलेगी जिसमें अन्य महाविद्यालय व विद्यालय से आये स्वयंसेवको के मध्य अन्तरमहविद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति व पुस्कार वितरण होगा, जिसके मुख्य अतिथि श्री राकेश गोलछा, विशिष्ट अतिथि श्री अमृत लाल साहू नगर निरीक्षक थाना राजिम व अध्यक्षता करेंगे श्री यथार्थ शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत किरवई। उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा दी गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads