सीएसआर मद से निर्मित होंगे प्राथमिक शाला के छह कक्ष,विधायक ने किया भूमिपूजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सीएसआर मद से निर्मित होंगे प्राथमिक शाला के छह कक्ष,विधायक ने किया भूमिपूजन

 सीएसआर मद से निर्मित होंगे प्राथमिक शाला के छह कक्ष,विधायक ने किया भूमिपूजन



   सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

 शासकीय प्राथमिक शाला सिलतरा के जीर्ण शीर्ण हो चुके छह कक्षों का निर्माण सीएसआर मद से जायसवाल निको स्टील प्लांट द्वारा कराया जाएगा  क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा ने निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।

  जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला सिलतरा में जायसवाल निको स्टील प्लांट ने CSR मद से 45लाख रुपए मंजूर किए हैं जिससे यहां 6 अध्यापन कक्षों का निर्माण होगा 

  निर्माण कार्य के लिए मंगलवार को भूमिपूजन हुआ मुख्यअतिथि विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा  के कर कमलों से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ l

कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ग्राम पंचायत  सरपंच  रामकुमार वर्मा भूत पूर्व जनपद उपाध्याय  धनेश यादव पूर्व सरपंच  नत्थू यदु एवं  ग्राम पंचायत सिलतरा के समस्त पंचगण निको इस्पात के मानव संसाधन विभाग के उप महाप्रबंधक  एम एम खान  एम एल वर्मा सर आर एस गौराहा  आर राठौर  शुभांशु नायक मानव संसाधन विभाग शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्यगण ग्राम के गणमान्य नागरिकगण समस्त शालाओं के प्रधान पाठकगण एवं शाला के  समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads