*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के तत्वाधान में विवेकानंद के 163 वीं जयंती पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन ---विवेकानंद युवा पीढ़ी परिवर्तन के अग्रदूत थे*
*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के तत्वाधान में विवेकानंद के 163 वीं जयंती पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन ---विवेकानंद युवा पीढ़ी परिवर्तन के अग्रदूत थे*
नवापारा -राजिम
समीपस्थ ग्राम डोंगीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना व रेडरिबन क्लब सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के तत्वाधान में विवेकानंद के 163 वीं जयंती पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रथम चरण में श्रीमती वेद बाई साहू सरपंच ,डॉ. आर. के. सिंह ,डॉ. एच. आर.ओगरे,डॉ.नीरज टंडन , डॉ. प्रशांत शर्मा,पशुधन विकास विभाग अभनपुर ,मोहन मानिकपन साहित्यकार , डॉ.आर. के.रजक कार्यक्रम संयोजक व सैंकड़ों ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया श्रीमती वेद बाई ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस भारत के तमाम युवाओं को पुनः प्रेरित करता है हम अपने पथ पर सदैव अग्रसर रहे और हमेशा एक नई ऊर्जा का संचार करें मोहन मानिक पन अपने उदगार में कहा कि विवेकपूर्ण ज्ञान का आनंद सत्य को हजार तरीके से बताया जा सकता है फिर भी हर एक सत्य ही होगा जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो ठीक उसी समय उसे करना चाहिए
कार्यक्रम संयोजक डॉ.रजक ने कहा कि जोखिम उठाओ यदि जीते तो नेतृत्व करोगे और यदि हारे तो अपने अनुभव से दूसरों को मार्गदर्शन करोगे स्वामी जी के ये अमृत कथन देश के लाखों करोड़ों युवाओं को एक संदेश देता है ।उन्होंने युवाओं में आशा उम्मीद देखते थे युवा पीढ़ी परिवर्तन की अग्रदूत थे । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्वयंसेवकों ने विवेकानंद चौक रंगमंच में आकर्षक मनमोहक अनेक प्रेरणास्पद मनमोहक प्रस्तुति दी जिन्हें ग्राम जनों ने खूब सहराया इस गरिमामयी कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ 66 स्वयंसेवकों की उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन देविका साहू एवं आभार प्रदर्शन ठाकुर राम साहू ने किया