अभनपुर मे विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज का हुआ आयोजन
अभनपुर मे विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज का हुआ आयोजन
अभनपुर
प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ.ग. के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के बच्चों में अपेक्षित कौशल विकास हेतु गणित एवं विज्ञान विष्य में रूचि विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिले के हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्तर के विद्यार्थियों के मध्य क्विज प्रतियोगिता का विकासखंड स्तरीय आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर धनेश्वरी साहू के मार्गदर्शन में श्री बजरंगदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में आयोजित हुई जिसमे अभनपुर के अनेक हाई और हायर सेकेंड्री स्कूल के प्रतिभागियों एनके भाग लिए चयन के लिए क्विज में लगभग 6 राउड हुए जिसमें फाइनल राउड पश्चात 2-2 टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ ये विद्यार्थी हुए चयनित हायर स्तर पर पायल साहू कक्षा 11वी सेजेस खोरपा ,तामेश्वर साहू शास. उ.मा. शाला तामासिवनी गीतांजलि तारक पीएम श्री स्कूल अभनपुर ,प्रियांशु वर्मा टेकारी,हाई स्कूल स्तर पर इशान शर्मा शास. उ. मा.वि.टेकारी डिम्पल ठाकुर पीएम श्री स्कूल अभनपुर ऐवम गौरव शर्मा तामासिवनी , लोकेश्वरी साहू रवेली अभनपुर उक्त आयोजन के संचालन में राजेश साहू एबीईओ,सोमा बनिक सेजेस खोरपा,मनोज कुमार शर्मा शास.उच्च.मा.वि.छछानपैरी,डॉ. माधूरी बोरेकर शास. हाई स्कूल कोलर कल्याणी पवार शास.उच्चतर.मा.वि.तोरला ,वेणुका यादव शास.हाई स्कूल रवेली ,पीयूष ठाकुर शास. हाई स्कूल गिरोला,शशिकिरण साहूब.दा.उ.मा.वि.अभनपुर ,मनोज कुमार साहूशास. हाई स्कूल गोंड़पारा,हेमन्त कुमार साहू पीएम श्री स्कूल अभनपुर के साथ टीम अभनपुर की महती भूमिका रही ।