गांव गांव में मना शाकंभरी जयंती, मरार समाज ने किया सब्जियों का दान
गांव गांव में मना शाकंभरी जयंती, मरार समाज ने किया सब्जियों का दान
आरंग
पौष पूर्णिमा अंचल के अनेक ग्रामों में मरार पटेल समाज के लोगों ने शाक सब्जी के दात्री माता शाकंभरी की जयंती मनाया। शाकंभरी जयंती व छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर समाज के लोगों ने सर्व समाज के लोगों को सब्जियों का दान किया।मरार समाज की मांग पर छत्तीसगढ़ सरकार ने शाकंभरी जयंती दिवस को अवकाश घोषित करने से समाज के लोगों में शाकंभरी जयंती को और भी उत्साह से मनाया जाता है।इस दिन गांव गांव में सब्जियों का दान किया जाता है। साथ ही शाकाहार हार को बढ़ावा देने लोगों को प्रेरित किया जाता है।
मीडिया प्रभारी महेन्द्र पटेल बताते हैं माता शाकंभरी मरार पटेल समाज की कुल देवी हैं। इसलिए समाज की बहुत सी महिलाएं इस दिन उपवास रखकर माता शाकंभरी की विशेष रूप से पूजा आराधना करते है। खासकर मरार समाज बाहुल्य ग्रामो में शोभायात्रा निकालकर हर्सोल्लास से मनाते हैं। वही अंचल के ग्राम बनरसी, गुल्लू, तेलाशी,हरिनभठ्ठा,पारागांव,गोईंदा,गौरभाट,टीला, कुम्हारी, बोरिद, आरंग आदि ग्रामों माता शाकंभरी की जयंती मनाया गया। साथ ही सोसल मीडिया के माध्यम से प्रदेश वासियों को शाकाहारी की देवी माता शाकंभरी जयंती की शुभकामनाएं दी गई।