*राजा मोरध्वज की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया महोत्सव वर्षगांठ का स्मरण*
*राजा मोरध्वज की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया महोत्सव वर्षगांठ का स्मरण*
*आरंग*
सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने राजा मोरध्वज महोत्सव 2023 की ऐतिहासिक शुरुआत के स्मरण में राजा मोरध्वज की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर वर्षगांठ मनाया।वहीं फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रातः राजा मोरध्वज की प्रतिमा की साफ सफाई की।
फाऊंडेशन के सदस्यों का कहना है इस नगर की पहचान राजा मोरध्वज की नगरी के नाम से है। राजा मोरध्वज महान दानवीर थे। इसलिए दान का पर्व मकर संक्रांति के दिन ही सर्व समाज की बैठक में इस विशेष तिथि को महोत्सव के लिए निश्चित किया था। इस वर्ष आयोजन को भव्य रूप देने के लिए शासकीय तैयारियों की वजह से बीते साल की नियत तिथि में महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया।
इसलिए महोत्सव वर्षगांठ दिवस पर विशेष रूप से राजा मोरध्वज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर वर्षगांठ मनाया गया। ज्ञात हो कि आगामी नगर पालिका परिषद चुनाव व आचार संहिता के पश्चात राजा मोरध्वज महोत्सव वृहद रूप से आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
स्वच्छता अभियान और दीप प्रज्वलन में पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, संयुक्त सचिव संजय मेश्राम, सक्रिय सदस्य प्रतीक टोंड्रे, रमेश देवांगन, भागवत जलक्षत्री,मोहन सोनकर,सी एल साहू, सजल चंद्राकर, दिना सोनकर आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही।