आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
समाज कार्य का छात्र पन्नालाल कुंभकार का विश्वविद्यालय की प्रवीण ने सूची में नवम स्थान
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
Edit
समाज कार्य का छात्र पन्नालाल कुंभकार का विश्वविद्यालय की प्रवीण ने सूची में नवम स्थान
राजिम
शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में स्ववित्तीय मद द्वारा संचालित समाज कार्य विभाग का छात्र पन्नालाल कुंभकार ने पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की प्रवीण सूची में नवम स्थान प्राप्त किया है l पन्नालाल कुंभकार शुरू से ही विभाग के मेघावी छात्र रहे हैं वह महाविद्यालय में संचालित होने वाले समस्त गतिविधियों में उनकी विशेष रुचि रही है महाविद्यालय की संस्था प्रमुख डॉक्टर सविता मिश्रा एवं समाज कार्य विभाग की सहायक प्राध्यापक कुमारी सोनम चंद्राकर , कुमारी सुमन साहू , प्रदीप कुमार सेन एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने पन्नालाल कुंभकार को बधाई दी है l
Previous article
Next article