ग्राम पंचायत रानीपरतेवा में सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच हेमलाल नेताम ग्रामीणों से रूबरू हो उम्मीदवार के लिए आशीर्वाद मांगे
ग्राम पंचायत रानीपरतेवा में सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच हेमलाल नेताम ग्रामीणों से रूबरू हो उम्मीदवार के लिए आशीर्वाद मांगे
चुनावो की तारीखों की घोषणा होते ही सभी उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिए है। नए प्रत्याशी जहाँ नए विकास का वादा कर रहे है तो वही पूर्व/ वर्तमान प्रतिनिधि अपने जनहित विकास कार्यो को लेकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे है।
इसी कड़ी में आज बात करते है ग्राम पंचायत रानीपरतेवा की। छुरा ब्लाक में सबसे बड़ा व शिक्षित गांव जहां लगभग 2000 मतदाता है। पिछले चुनावी नतीजों पर ध्यान दे तो यहाँ योग्य और विकास करने वाले उम्मीदवार ही जीत कर आते है।
यहाँ इस बार पुनः सरपंच पद हेतु सबसे प्रबल व योग्य उम्मीदवार पूर्व सरपंच हेमलाल नेताम को माना जा रहा है।जो अपने 2015 से 2020 तक के सरपंच कार्यकाल में आम जनता के मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किये और ग्राम का एक समुचित विकास कर जनमानस में ऐसी छबि वनाये कि 2020 चुनाव में पुनः उनकी पत्नी श्रीमती केसरी नेताम को सरपंच चुना गया।
इन 10 वर्षों में हेमलाल नेताम द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ समस्त हितग्राहियों को दिया गया। गांव के विकास के लिये गांव के सभी जनप्रतिनिधियों, बड़े बुजुर्गों एवम युवाओं को साथ लेकर चलते है और आवश्यक कार्य की मांग पूरा कराने में बार बार शासन के पास जाकर यथासम्भव काम करवा ही लेते है। आज इसी का परिणाम है कि RIPA जैसा महत्वपूर्ण व बड़ी योजना गांव में लेकर आये।
10 वर्ष होने के बाद भी आम जनता हेमलाल नेताम के कार्य व्यवहार से संतुष्ट है और पुनः एक बार उन्हें सरपंच के रूप में देखना चाहते है।
शासन के योजनाओं के तहत कई भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, नल जल व्यस्था दुरुस्त किये एवम अभी भी किसानों के लिये सूखा नदी पर तटबंध निर्माण और गरीब छात्रों के लिये महाविद्यालय के लिये संघर्ष लर रहे है। इनके विरोधी जहाँ निरन्तर इन पर निराधार आरोप लगाते रहे वही इन्होंने सबको साथ लेकर जनहित विकास कार्य करते रहे। शासकीय कार्यो के अलावा व्यक्ति गत रूप स्व गरीब व जरुरतमंद लोगो की आर्थिक सहयोग करना, उनके सुख दुख कार्यक्रम में चावल सब्जी का सहयोग करना एक अनूठा उदाहरण है। इनके 10 वर्षों के कार्यकाल को देखे तो अभी भी इनके कार्यो की प्रशंसा ग्रामवासी करते है। जिसमे 2015 में चिनाव जीतते ही प्रभार लेने के पूर्व नल जल समस्या का समाधान कर गांव की महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराए और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को गांव में बुलाकर करोड़ो रूपये के कार्यो का उदघाटन कराया गया।
हेमलाल नेताम अपने विकास कार्य को लेकर और आगे भी विकास का नया आयाम देने पुनः सरपंच पद हेतु आमजनता से आशीर्वाद लेने चुनावी मैदान में उतरेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा।