स्वामी विवेकानंद जयंती पर सद्भावना दौड़ में दौड़े युवा
स्वामी विवेकानंद जयंती पर सद्भावना दौड़ में दौड़े युवा
तेजस्वी यदु/छुरा
_नगर में जिला भारोत्तोलन संघ, योग सेवा समिति, समाजसेवी छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज समाज के तत्वाधान में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद के जीवनी के संबंध में यशवंत यादव जिलाध्यक्ष भारोत्तोलन संघ ने जानकारी देते हुए देते हुए कहा कि युवा समाज की रीड है भारत को युवाओं का देश कहा जाता है विवेकानंद जी ने कहा है उठो जागो और दौड़ो जब तक अपनी लक्ष्य की प्राप्ति ना हो इसी क्रम में लक्ष्मण चंद्रवंशी पुलिस विभाग ने सड़क सुरक्षा यातायात के संबंध में भी जानकारी दी
इसके पश्चात समस्त छात्रावास के छात्र छात्राओं नगर युवाओं शिक्षकों ने एक कदम देश के नाम सद्भावना दौड़ बस स्टैंड से नगर पंचायत, स्वर्ण जयंती चौक ,सदर रोड, बजरंग चौक होते हुए पुनः. बस स्टैंड में समापन किया गया सद्भावना दौड़ का नेतृत्व समाज सेवी शीतल ध्रुव ने किया साथ ही शिक्षक गण हीरालाल साहू लॉरेंस महिलागे मनहरणपटेल खोलबाहरा निषाद ,विमल पुरोहित ,रूपनाथ बंजारे, चंद्रभूषण निषाद ,डिगेश्वरी गोस्वामी ने आयोजन में सहभागिता निभाई बढ़ चढ़कर युवाओं ने भाग लिया