बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को तत्काल बहाल या समायोजित किया जाए - छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को तत्काल बहाल या समायोजित किया जाए - छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन

बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को तत्काल बहाल या समायोजित किया जाए - छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन 



बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के अनिश्चितकालीन धरना को छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने दिया समर्थन ।

रायपुर 

प्रदेश भर के लगभग 2900 बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को न्यायालय का आदेश बताते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया जिसके ख़िलाफ़ पिछले 27 दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। 


 छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक मंडल सदस्य और हसदेव आंदोलन के साथी आलोक शुक्ला ने नई राजधानी स्थित धरना स्थल पहुंचकर सहायक शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन दिया । 


सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उन्हें संवारने और शिक्षित करने का कार्य शिक्षक करते हैं लेकिन यह दुखद है कि शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ रहा है । 






एक तरफ़ प्रदेश में 35000 शिक्षकों के पद ख़ाली है वही दूसरी और 3 हज़ार सेवारत शिक्षकों की बर्खास्तगी की जा रही है । उन्होंने कहा कि जब उद्योगपतियों के मुनाफे  सवाल होता है तो सभी नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ाकर कार्य किया जाता है लेकिन जब युवाओं के रोजगार के सवाल एक आदेश को आधार बनाकर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया । राज्य सरकार चाहती तो न्यायालय में युवाओं के पक्ष को मजबूती रखती तो आज यह स्थिति नहीं बनती । 


छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन और उससे जुड़े सभी घटक संगठन पूरी तरह से आंदोलन का समर्थन करती है और राज्य सरकार से माँग करती कि तत्काल निलंबन के आदेश को रद्द करते हुए अध्यादेश लाकर सभी बी एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को बहाल किया जाए या इस पद के समकक्ष उन्हें समायोजित किया जाए ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads