*ब्राह्मण समाज आरंग द्वारा सामूहिक उपनयन(जनेऊ) संस्कार आयोजन का हुआ निर्णय*
*ब्राह्मण समाज आरंग द्वारा सामूहिक उपनयन(जनेऊ) संस्कार आयोजन का हुआ निर्णय*
आरंग
ब्राह्मण समाज आरंग रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्थानीय ब्राह्मण समाज सभा भवन मे गत दिवस कार्यकारिणी बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से सामुहिक उपनयन संस्कार (जनेऊ संस्कार) कराने का निर्णय लिया गया।*
*उक्त उपनयन संस्कार संपुर्ण वैदिक रीति से विद्वत आचार्यों द्वारा माघ शुक्ल पक्ष 10, दिन -शुक्रवार, दिनांक 07 फरवरी 2025 को संपन्न कराया जावेगा। यह कार्यक्रम ब्राह्मण समाज भवन, खरोरा रोड आरंग में आयोजित है । आप सभी ब्राह्मण समाज जन से निवेदन है,कि इस पुनीत आयोजन को अधिक से अधिक सभी ब्राह्मण समाज ग्रुप तक पहुंचा कर समाज को लाभान्वित करने का कष्ट करेंगे।*
*इस उपनयन संस्कार (जनेऊ संस्कार) कार्यक्रम आयोजन की सुचना ग्रामीण क्षेत्रों में भी समाज जनों तक आप सभी पहुचानें में सहयोग प्रदान करें। ताकि सभी जन उक्त कार्यक्रम से लाभान्वित हो सके।*
*उक्त बैठक में संरक्षक गण अनिल शुक्ला,जदुनंदन शुक्ला, प्रमुख सलाहकार पं.भानू प्रताप शर्मा,शैलेन्द्र शुक्ला,माणिक लाल मिश्रा, संदीप शर्मा,सुरेश शर्मा अध्यक्ष,प्रद्युम्न शर्मा उपाध्यक्ष, हरीश दीवान सचिव,आलोक शुक्ला कोषाध्यक्ष,सहसचिव अमित शर्मा कार्यकारिणी सदस्यगण कमलनारायण शर्मा,मुकेश शर्मा,जितेंद्र शर्मा,चंद्रेश तिवारी,राहुल जोशी उपस्थित थे।*