आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋22 फरवरी 2025*🎋
✍🏻दुनिया विरोध करे तो तुम डरो मत, क्यूंकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हमेशा अपनी दिनचर्या, खान-पान और अपने विचारों पर आवश्य ध्यान दें, क्योंकि यही छोटी छोटी चीजें, छोटे छोटे दुःख दर्द फिर बड़ी शारीरिक या मानसिक बीमारी का रूप ले लेते हैं, जिससे फिर जीवन में दुःख, कष्ट और अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और जीवन में हर एक आत्मा के प्रति अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखें।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*जीवन का आनन्द और खुशियाँ कम न होने दो बातें और प्रस्थितिया कैसी भी आती जाती रहे ।*
*जैसे जीवन में अपने कार्य को ठीक से करना और जिम्मेदारियों को निभाना जरूरी समझते है, ठीक वैसे ही अपना स्वास्थ्य और स्थिति को ठीक रखना भी जरूरी है। और ये सब ठीक तब रहेगा जब हम अपने जीवन में नित्य नियमित रूप से सर्वशक्तिवान भगवान का ध्यान करेंगे अर्थात दिल से उन्हें याद करेंगे। ऐसा करने से हमें भगवान का हाथ, साथ, सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहेगा, जो हमें जीवन में आगे बढ़ाता रहेगा।*
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️