रायपुर में IPL की तर्ज पर आयोजित होने वाली SAC प्रीमियर लीग - प्रो सॉफ्ट सीजन 1 का आयोजन 2 मार्च से जोरा ग्राउंड में किया जाएगा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रायपुर में IPL की तर्ज पर आयोजित होने वाली SAC प्रीमियर लीग - प्रो सॉफ्ट सीजन 1 का आयोजन 2 मार्च से जोरा ग्राउंड में किया जाएगा

 रायपुर में IPL की तर्ज पर आयोजित होने वाली SAC प्रीमियर लीग - प्रो सॉफ्ट सीजन 1 का आयोजन 2 मार्च से जोरा ग्राउंड में किया जाएगा

रायपुर

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में IPL की तर्ज पर आयोजित होने वाली SAC प्रीमियर लीग - प्रो सॉफ्ट सीजन 1 का आयोजन 2 मार्च से जोरा ग्राउंड में किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित लीग का ऑक्शन आज रायपुर के स्टेशन रोड स्थित होटल गोल्डन हेरिटेज में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेनिश एसो के महासचिव एंव 

ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा उपस्थित रहे।


ऑक्शन के दौरान गुरुचरण होरा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि,


“खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और मेहनत का प्रतीक है। यह एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं को आत्मनिर्भरता और टीम वर्क की सीख देता है। इस लीग के आयोजन से छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेटर्स को अपनी प्रतिभा निखारने और खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। SAC प्रीमियर लीग से उभरने वाले खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।”


उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की बेहद जरूरत है। उन्होंने लीग के आयोजनकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच देते हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ को खेल जगत में एक नई पहचान भी दिलाते हैं।


मुख्यमंत्री की खेल नीति से खिलाड़ियों को मिल रहा बढ़ावा


छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में खेल नीति को सशक्त बनाया जा रहा है, जिससे युवा खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। हाल के वर्षों में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स में भाग लेने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।


SAC प्रीमियर लीग जैसे आयोजन इस बात का प्रमाण हैं कि छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस लीग के माध्यम से युवाओं को न केवल क्रिकेट में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि उनमें खेल के प्रति नया जोश और जुनून भी पैदा होगा।


लीग में प्रदेशभर की 14 टीमें लेंगी हिस्सा, विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम


SAC प्रीमियर लीग में प्रदेशभर की 14 टीमें भाग लेंगी, जिनमें डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम, सिल्वर और सुपर सिल्वर जैसी 5 श्रेणियां शामिल हैं। इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 269 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।


लीग में 5 विजेता टीमों को शानदार इनाम दिए जाएंगे, साथ ही व्यक्तिगत श्रेणियों में भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें –

🏆 बेस्ट बैट्समैन

🏆 बेस्ट बॉलर

🏆 बेस्ट फील्डर

🏆 बेस्ट कीपर

🏆 बेस्ट सिल्वर खिलाड़ी

🏆 बेस्ट प्लेटिनियम खिलाड़ी


इन सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लाखों के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।


आयोजनकर्ताओं की अहम भूमिका


इस लीग के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले आयोजकों में रोशन साहू, राजेश टंडन, सागर बाघमारे, आबिद हुसैन, मोनू तिवारी, राकेश पहूजा और आकाश शामिल हैं। इन सभी ने लीग को भव्य रूप देने के लिए कड़ी मेहनत की है।


क्रिकेट प्रेमियों के लिए तैयार है एक बड़ा मंच


SAC प्रीमियर लीग छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह लीग न केवल युवा खिलाड़ियों के करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि प्रदेश में क्रिकेट को भी नई पहचान दिलाएगी। आगामी 2 मार्च से जोरा ग्राउंड में शुरू हो रही इस लीग के लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों को ढेरों शुभकामनाएं!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads