आँचलिक खबर
राजिम कुंभ कल्प में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति,पहले दिन बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर की होगी शानदार प्रस्तुति
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
Edit
राजिम कुंभ कल्प में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति,पहले दिन बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर की होगी शानदार प्रस्तुति
गरियाबंद
राजिम कुंभ कल्प के मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम
का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
वहीं मुख्य मंच पर शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के ख्याति
प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति होगी। पहले दिन मुख्य मंच पर बॉलीवुड
पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति होगी। कुंभ कल्प के पहले दिन 12
फरवरी को लुक प्रसाद यादव द्वारा राउत नाचा, श्रीमती मीना साहू की पंडवानी,
श्रीमती भोजबाई साहू फाग गायन, मोहन लाल साहू हरि कीर्तन, जागेश्वर प्रसाद
मानस गायन और सुश्री निकी (निकिता) टंडन द्वारा लोकमंच, शिवराज धीवर नाचा
दल, राकेश शर्मा सूफी गायन, कुंवर दास डहरिया पंथी नृत्य, मोहनलाल साहू हरि
कीर्तन ऐश्वर्या साहू मानस गायन और चंद्रभूषण वर्मा द्वारा लोकमंच की
प्रस्तुति देंगे।
Previous article
Next article