आँचलिक खबर
राजिम कुंभ का स्वरूप और स्थान हुआ परिवर्तित: नवीन मेला मैदान में बना भव्य मंच,मेला स्थल तक पहुंचने बनाया गया रोड मैप
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
Edit
राजिम कुंभ का स्वरूप और स्थान हुआ परिवर्तित: नवीन मेला मैदान में बना भव्य मंच,मेला स्थल तक पहुंचने बनाया गया रोड मैप
गरियाबंद
/छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ नगरी
राजिम में 12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ होने जा रहा है,
जिसका समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा। 15 दिनों तक चलने वाले इस कुंभ
मेला का स्वरूप और स्थान इस वर्ष बदल दिया गया है। त्रिवेणी संगम से लगभग 1
किमी दूर नवीन मेला मैदान में कुंभ कल्प का आयोजन होगा। यहां विशाल और
भव्य मंच बनाया गया है। हालांकि पुराने मेला मैदान में भी गंगा आरती और संत
समागम का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष कुंभ कल्प की थीम पंचकोशी धाम पर
आधारित होगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता और संस्कृति का भव्य अनुभव
प्रदान करेगी। इस आयोजन के तहत धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, संत समागम और
आध्यात्मिक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। राजिम कुंभ कल्प मेले में
देशभर से साधु-संतों, कथा वाचकों और श्रद्धालुओं का आगमन होगा। धार्मिक
कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति, लोककला और आध्यात्मिक
संगोष्ठियों का आयोजन इस बार के कुंभ कल्प मेले को विशेष बनाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग, ठहरने और खाने-पीने
की विशेष व्यवस्था की गई है। मेला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था,
यातायात नियंत्रण और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
*आसानी से पहुंच सकेंगे नवीन मेला मैदान*
नवीन
मेला मैदान पहुंचने के लिए मेला आयोजन समिति द्वारा शानदार तैयारी की गई
है। बकायदा रोड मैप तैयार किया गया है, जिसमें पुराने मेला मैदान से लेकर
नवीन मेला मैदान तक बने विशाल डोम, संत समागम स्थल, कंट्रोल रूम, लक्ष्मण
झूला, विभिगीय स्टाल, विभिन्न प्रकार की दुकानें, मीना बाजार, फूड जोन,
पार्किंग स्थल आदि को दर्शाया गया है। रोड मैप अनुसार पी1 - पुराना वीआईपी
पार्किंग राजिम, पी 2 सोनकर पार्किंग राजिम, पी-3 पुराना मीना बाजार
पार्किंग राजिम, पी-4 देवी संपदा पार्किंग राजिम, पी-5 यशोदा अस्पताल
पार्किंग राजिम, पी-6 सब्जी मंडी पार्किंग राजिम, पी-7 नया वीआईपी पार्किंग
नया मेला स्थल, पी-8 गौठान पार्किंग नया मेला मैदान, पी-9 मुक्तिधाम
पार्किंग चौबेबांधा, पी-10 नवागांव तिराहा पार्किंग, पी-11 लोमश ऋषि आश्रम
पार्किंग, पी-12 महानदी पुल के नीचे पार्किंग, पी-13 गौशाला पार्किंग गोबरा
नवापारा, पी-14 हरिहर स्कूल पार्किंग नवापारा, पी-15 सरस्वती फड़ पार्किंग
नवापारा में व्यवस्था की गई है।
Previous article
Next article