“इंजीनियर की शादी में दोस्तों ने दिया ‘ठेकेदार किट’ – फावड़ा, बेलचा, गुनिया और झाड़ू देख मेहमान भी रह गए दंग!” - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

“इंजीनियर की शादी में दोस्तों ने दिया ‘ठेकेदार किट’ – फावड़ा, बेलचा, गुनिया और झाड़ू देख मेहमान भी रह गए दंग!”

 “इंजीनियर की शादी में दोस्तों ने दिया ‘ठेकेदार किट’ – फावड़ा, बेलचा, गुनिया और झाड़ू देख मेहमान भी रह गए दंग!”



गरियाबंद

 शादियों में दोस्तों की मस्ती और अनोखे तोहफों की परंपरा तो आम है, लेकिन गरियाबंद के इंजीनियर क्षितिज गुप्ता की शादी में जो हुआ, उसने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।


आमतौर पर शादी में कपड़े, गहने या सजावटी चीजें गिफ्ट में मिलती हैं, मगर क्षितिज के दोस्तों ने ‘इंजीनियरिंग’ का सम्मान बरकरार रखते हुए उन्हें पूरा ‘ठेकेदार किट’ भेंट कर दिया। इस किट में फावड़ा, बेलचा, गैंती, छैनी, हथौड़ी, धमेला, झाड़ू, पाना, इंची टेप, गुनिया, गुरमाला, और कैंचा शामिल थे!


रिशेप्सन में आए लोग पहले तो समझ ही नहीं पाए कि ये शादी हो रही है या किसी नए कंस्ट्रक्शन साइट का उद्घाटन! जब दोस्तों ने बताया कि ये सब मकान बनाने में काम आने वाले टूल्स हैं, तो दूल्हा खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।


इस अनोखे गिफ्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग कमेंट कर रहे हैं –


“ये तोहफा देखकर तो इंजीनियर साहब हनीमून पर जाने के बजाय ठेकेदारी का टेंडर भरने निकल पड़ेंगे!”


क्षितिज के दोस्तों का कहना है, “हमने बस उनके प्रोफेशन के हिसाब से परफेक्ट गिफ्ट दिया है। अब ये तय करना उनकी पत्नी का काम है कि गृहस्थी पहले संभाले या साइट!”


शहर में इस शादी की चर्चा जोरों पर है, और इंजीनियर साहब भी इस ‘विशेष सम्मान’ को पूरी इंजीनियरिंग भावना के साथ स्वीकार कर चुके हैं!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads