नहीं रहे वरिष्ठ नाचा कलाकार मथुरा प्रसाद पटेल,अनेकों नाचा पार्टियों में निभाए भूमिका - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नहीं रहे वरिष्ठ नाचा कलाकार मथुरा प्रसाद पटेल,अनेकों नाचा पार्टियों में निभाए भूमिका

 नहीं रहे वरिष्ठ नाचा कलाकार मथुरा प्रसाद पटेल,अनेकों नाचा पार्टियों में निभाए भूमिका



आरंग

 शनिवार को अंचल के ग्राम पारागांव निवासी 74 वर्षीय वरिष्ठ नाचा कलाकार मथुरा प्रसाद पटेल का आकस्मिक निधन हो गया।वह माह भर से अस्वस्थ चल रहे थे।ग्राम पारागांव निवासी सदाराम पटेल ने बताया उन्होंने अपने जीवन के करीब पैंतीस वर्ष नाचा गम्मत में बिताए।वह सरोरा ,बेलसोंडा,कुर्रा, बंगोली नाचा पार्टी में नजरिया व मुख्य डांसर की भूमिका निभाते थे।उस समय लोग उनके डांस के कायल हुआ करते थे। उनके साथ काम करने वाले वरिष्ठ नाचा कलाकार ग्राम रीवा निवासी परमानन्द साहू बताते हैं वह बहुत सरल,सहज व्यक्ति थे।कला उनके रग रग में बसा था। उनसे अन्य कलाकार लोग भी सीखते थे।

   अर्जुन, सुरेश,नरेश पटेल उनके तीन सुपुत्र हैं।वह जीवन के अधिकांश समय विलुप्त होती विधा नाचा गम्मत में व्यतीत किया। उनके निधन पर नाचा कलाकारों में शोक की लहर है। वही नगर के स्वयं सेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने मथुरा प्रसाद पटेल के निवास पारागांव पहुंचकर श्रद्धांजलि दिए। ज्ञात हो कि यह संस्था अंचल के सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करने तथा इनके कला को निरंतर बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads