खरोरा नगर पंचायत मे उपाध्यक्ष पद के लिए नाम की संभावना
खरोरा नगर पंचायत मे उपाध्यक्ष पद के लिए नाम की संभावना
भरत कुम्भकार/खरोरा ,,,
खरोरा नगर पंचायत चुनाव मे भाजपा के महिला अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी बनने के साथ साथ पार्षदों जीत पर उत्साहित भाजपा अब नगर पंचायत में उपाध्यक्ष बटाने के लिए तैयारी शुरुआत कर दी है इसमें अनुभव के अधार पर पुणेन्द्र उपाध्याय व पंचराम यादव आगे है वही विधायक के करीबी माने जाने वाले सुमित सेन का नाम इस दौड मे शामिल है ।
नगर पंचायत चुनाव मे नगर विकास के लिए नगरवासियों ने सुनीता अनिल सोनी विश्वास दिखाते अपना 6वां अध्यक्ष का चुनाव किया वही नगर वासियों ने पार्षद पद पर भाजपा पर विश्वास दिखाते बम्पर जीत हासिल की इस बार पार्षद चुनाव मे पार्षदों द्वारा वार्ड में किये विकास को दर किनार करते युवाओं पर विश्वास दिखाते खरोरा नगर के सक्रिय पार्षदों मे शुमार भरत कुम्भकार ,कपील नशीने ,बबलू भाटीया ,कांति भूपेन्द्र सेन को बाहर रास्ता दिखा जीत दर्ज की भाजपा के 08पार्षदों के पूर्ण बहुमत की सरकार है जिसे अब उपाध्यक्ष चुनने मे कोई दिक्कत नही होगी भाजपा मे जहां अनुभव के अधार पर चुनाव हो तो पुणेन्द्र पाध्याय व पंचराम यादव का नाम सबसे आगे है जहां तक पुणेन्द्र पाध्याय की बात करे वह मुस्लीम बहुल इलाके से दुसरी बार जीत कर आयें है पूर्व कार्यकाल मे भाजपा द्वारा इन्हे सभापति के दायित्व दिया गया था वही इनके व्यक्तित्व के हिसाब से भाजपा से बगावत कर निर्दलीय जीत दर्ज कर आये तीन चार पार्षदों का समर्थन है वही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से सबंध रखने वाले पंचराम यादव भी अपने अनुभव के दमपर उपाध्यक्ष के दावें ठोकने मे पीछे नही हट रहे है इसकी वजह जब कांग्रेस कार्यकाल मे तनाव व परिषद के मनमुटाव के दौर मे अध्यक्ष अनिल सोनी के साथ हो संधर्ष करते दिखे भाजपा के कट्टर समर्थक मिलनसार व्यक्तित्व के चलते काफी हदतक भाजपा भी इनके नाम पर भी विचार करेगी जहां तक अभी की स्थिति मे धरसींवा विधायक अनुज शर्मा के करीबी माने जाने वाले युवा भाजपा नेता सुमित सेन के बारे मे विचार करे तो कह सकते है कही विधायक की चली तो सबसे ज्यादा अवसर सुमित सेन के पास है बता दे सुमित सेन द्वारा वार्ड 09मे लगातार तीन बार निर्दलीय पार्षद भरत कुम्भकार को परिवर्तन के लहर चलाकर हराया और वार्ड भाजपा का परचम लहराया अब देखना यह है भाजपा मंडल परिवेक्षक व विधायक इस पद पर किसको अवसर देती है जिससे परिषद नगर को विकास की गति पर ले जा सके।