टीकाराम कंवर के पक्ष में धरसीवां विधायक ने किया प्रचार
टीकाराम कंवर के पक्ष में धरसीवां विधायक ने किया प्रचार
सुरेंद्र जैन/धरसीवां
धमतरी जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक नो से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी टीकाराम कंवर के पक्ष में धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने गत दिवस प्रचार किया और रैली व सभा को भी संबोधित किया।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि जमीनी स्तर पर गांवों के समुचित विकास के लिए टीकाराम कंवर जी जैसे योग्य ईमानदार लोगों की ही जरूरत है उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि टीकाराम कंवर जी जैसे लोगों के हाथों में ग्रामीण अंचलों की कमान होगी तो क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।
*कौन हैं टीकाराम कंवर*
धमतरी जिला पंचायत सदस्य के क्षेत्र क्रमांक 9से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी टीकाराम कंवर किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं आदिवासी समाज से आने वाले टीकाराम कंवर पुलिस विभाग में लंबे समय तक टी आई भी रहे इस दौरान वह धरसीवा पुलिस थाना में भी टी आई पदस्थ रहे थे उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा था पुलिस विभाग में उनकी छवि ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में रही ओर सेवानिवृति के बाद अब जब वह राजनीति में उतरे हैं तो उनकी यही छवि उनके लिए लाभदायक साबित होगी।