खरोरा नगर पंचायत की बागडोर भाजपा के हांथो आने पर क्या, आश्वासन पर खरा उत्तर पाएंगे, वही क्षेत्र मे शराब बिक्री पर रोक लगा पाएंगे....?
खरोरा नगर पंचायत की बागडोर भाजपा के हांथो आने पर क्या, आश्वासन पर खरा उत्तर पाएंगे, वही क्षेत्र मे शराब बिक्री पर रोक लगा पाएंगे....?
भरत कुम्भकार/खरोरा
नगरीय निकाय चुनाव मे नशा और नशे के अवैध कारोबार को मुद्दा बनाकर क कई प्रत्यासी चुनाव लडा जहां विरोधी व सत्ता पक्ष दोनो नगर मे अवैध शराब सहित नशा से जुड़े कारोबार को जीत के बाद बंद करने का दावा किया अब देखना है कि जीत हासिल किये द्वारा नगर पंचायत के सत्ता मिलने पर इस अवैध कारोबार को रोकने मे कितना सफलता मिलेगी जबकि राज्य मे भाजपा की सरकार है ।
खरोरा नगर मे अवैध शराब को लेकर खासकर महिलाओ रोष देखा गया चुनावी प्रचार के दौरान चाहे नगरी निकाय चुनाव हो या फिर पंचायत चुनाव महिलाओ की चिंता अवैध शराब को लेकर है वही प्रत्यासी चुनावी मुद्दे को भाप गांव व शहरौ अवैध शराब को बंद करने का अश्वसन दे डाला है अब जब खरोरा में नगरीय निकाय चुनाव मे विजयी होने वाले द्वारा व हाथों मे नगर पंचायत का बागडोर आने पर देखना है कि अवैध शराब पर कितना लगा पाने मे सफल हो पाती हैं की पार्षद चुनाव मे भाजपा की महिला पार्षदों साथ पुर्ण बहुमत है ।
करियादामा ,रामलीला चौक ,निषाद पारा ,वार्ड08 सहित खरोरा की मजदूर महिलाओ ने नाम नही छापने की बात कहते बताया कि सुबह से ही खरोरा मे खुलेआम अवैध शराब मिल जाता है मना करने पर पति मार पीट पर उतर आते है वही सुबह सुबह असानी से शराब मिलने से काम काज प्रभावित होता ही है वही आर्थिक तंगी से झूझना हर रोज की बात है नव निर्वाचित पार्षद व अध्यक्ष से उम्मीद है अवैध शराब सहित अन्य नशे के अवैध करोबार पर अंकुश लगाये इस सबंध मे मिली जानकारी अनुसार नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी का कहना है किसी भी सूरत मे अवैध शराब नगर मे बिकने नही दिया जायेगा इस मुद्दे को लेकर विधायक अनुज शर्मा जी व सांसद बृजमोहन अग्रवाल से बात करूंगी वही अबकारी अधिकारी व पुलिस प्रशासन से मदद लेकर अवैध शराब पर पूर्ण विराम लगेगी ।