आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
पीपला फाउंडेशन ने दिया अध्यक्ष सहित सभी विजेता पार्षदों को बधाई
सोमवार, 17 फ़रवरी 2025
Edit
पीपला फाउंडेशन ने दिया अध्यक्ष सहित सभी विजेता पार्षदों को बधाई
आरंग
नगर के स्वयं सेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व रानी पद्मावती महिला संगठन ने नगरीय निकाय में जीते अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को इस बड़ी जीत पर बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं। साथ ही समस्त ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने चुनाव में भाग लिये और असफल रहे उन्हें मन छोटा न करते हुए नगर विकास की दिशा में मिलजुल कार्य करने की अपील किए हैं।
Previous article
Next article