गीत एवं कविताओं के माध्यम से बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लाह से मनाया,गुखेरा के बच्चों ने प्रेरणा गीतों के साथ मां सरस्वती को किया नमन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गीत एवं कविताओं के माध्यम से बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लाह से मनाया,गुखेरा के बच्चों ने प्रेरणा गीतों के साथ मां सरस्वती को किया नमन

 गीत एवं कविताओं के माध्यम से बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लाह से मनाया,गुखेरा के बच्चों ने प्रेरणा गीतों के साथ मां सरस्वती को किया नमन



आरंग

 शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला गुखेरा ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी पर्व मनाया इस अवसर पर मंत्रोच्चार एवं प्रार्थना गीत के माध्यम से विद्यार्थियों ने मां सरस्वती को नमन करते हुए उनसे आशीर्वाद मांगा साथ ही प्रधान पाठक प्राथमिक अरविंद वैष्णव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को मां सरस्वती का अवतरण माना जाता है तथा ऋतुराज बसंत के आने से शीत का प्रभाव कम होगा  तथा रवि का तेज बढ़ेगा उन्होंने शैक्षिक फाग गीत भी सुनाया, वही सहायक शिक्षक रामनारायण कन्नौजे ने  अपनी कविता *ऋतु बसंत सुहानी जी* से प्रेरित किया अन्य शिक्षकों ने भी इस दिन को ज्ञान ,विज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित बताया।





 इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी एकल एवं सामूहिक प्रेरणा गीत प्रस्तुत किए एवं कक्षा तीसरी की छात्रा साक्षी यादव ने माता सरस्वती की वेशभूषा की भूमिका से सबको प्रभावित किया एवं पूर्व माध्यमिक प्रधान पाठक के के साहू शिक्षक समुदाय विमला चौहान, फातिमा जांगड़े,नीता कन्नौजे,नोहर सिंह यादव, घनश्याम साहू तथा मध्यान महिला स्व सहायता समूह डिगेस्वरी यादव, बिसाहिन निषाद, सीमा यादव की उपस्थिति के साथ सहभागी बच्चों को कहानी वाचन, जोड़ों में पठन, सहपठन, गतिविधि अंतर्गत आस्था करकेळ, रिया यादव, नेहा जोशी, मोनिका भारती, नेपाली करकेल, सोनाक्षी सोनवानी ,भुवनेश्वरी कोसले, निधि खूंटे, श्रद्धा कुर्रे, उर्वशी रात्रे,आरुष यादव  उमंग देवांगन आदि को लेखनी देकर पुरस्कृत भी किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads