विधायक रोहित साहू का प्रथम आगमन पर ब्रह्माकुमारी दीदी अंशु ने किया स्वागत
विधायक रोहित साहू का प्रथम आगमन पर ब्रह्माकुमारी दीदी अंशु ने किया स्वागत
तेजस्वी यदु /छुरा
गत दिवस राजिम विधायक रोहित साहू का खड़मा के ब्रह्माकुमारीज़ प्रथम आगमन पर ओम शांति भवन में संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी ने आत्म स्मृति का तिलक एवं गुलदस्ता से स्वागत किया। विधायक साहू ने संस्थान की स्वच्छ व शांत वातावरण से प्रभावित हो तारीफ किया। अंशु दीदी ने विधायक साहू को संस्थान की ओर से ईश्वरीय सौगात भेट की।
इस अवसर पर बी.के गोविंद भाई, बी.के.लवण साहू,बी.के.भोज ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य द्वय चंद्रशेखर साहू एवं केशरी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, सरपंच प्रेमा पूर्णिमा कंवर मंडल अध्यक्ष पंकज निर्मलकर, सोमन यादव,प्रकाश सिन्हा,संदीप पाण्डे, गुलशन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि ,क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।