राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को

 राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं  संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को 



अभनपुर/रायपुर 

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़  तथा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर  के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड अभनपुर के  सभी चिन्हांकित परीक्षा केन्द्रों में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 2025 का आयोजन 23 मार्च  को किया  जाएगा जिसमे 15 वर्ष  से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो औपचारिक शिक्षा का अवसर खो चुके है एवं औपचारिक शिक्षा का उम्र पार कर चुके है और अब सीखने की आवश्यकता महसूस करते है इनको साक्षर कर भारत को शतप्रतिशत साक्षर बनाकर देश को विकसित भारत बनाना है नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ऐसे शिक्षार्थियों  में पाँच महत्त्वपूर्ण घटक को पूरा करने पूरा कार्यक्रम बनाया गया है जिसमें प्रथम घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दूसरा घटक है महत्त्वपूर्ण जीवा कौशल जैसे - वित्तीय साक्षरता ,डिजिटल साक्षरता,क़ानूनी,पर्यावरण आदि ,तीसरा घटक व्यावसायिक कौशल ,चौथा घटक बुनियादी शिक्षा एवं पाँचवा घटक सतत शिक्षा प्रदान करना है ।

पूरे ब्लॉक से हज़ारों की संख्या में लोग इस अभियान में भाग लेंगे  ।विकासखंड अभनपुर के नोडल हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि  विकासखंड के चिन्हांकित प्राथमिक शालाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया है  एवं प्रधानपाठकों को केंद्राध्यक्ष तथा शिक्षकों को पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकनकर्ता बनाया गया है मूल्यांकन केन्द्रों में मूल्यांकन का समय प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित रहेगा , जिसमें परीक्षार्थियों के द्वारा अपने सुविधाजनक समयानुसार आकर उल्लासपूर्वक मूल्यांकन परीक्षा दे सकते है  |  उल्लेखनीय है कि इस हेतु स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा घर घर जाकर सभी शिक्षार्थियों को शिक्षार्थी पर्ची देकर केंद्र तक आने का निमंत्रण दिया जाएगा कार्यक्रम के सफलता हेतु 

  डॉ. कामिनी बावनकर डीपीओ रायपुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू,राकेश साहू बीआरसीसी  अभनपुर  ने शुभकामनाएँ प्रेषित किए है एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन हेमन्त कुमार साहू नोडल अभनपुर ,एवं दीपक ध्रुवंशी तथा अभनपुर के सभी संकुल समन्वयकों के सहयोग से होगा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads