ब्रह्माकुमारीज़ गरियाबंद मे बनाया दादी जी की पुण्यतिथि, मुख्यालय माउन्ट आबू से आये भाइयो ने साझा किये अपने अनुभव - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ गरियाबंद मे बनाया दादी जी की पुण्यतिथि, मुख्यालय माउन्ट आबू से आये भाइयो ने साझा किये अपने अनुभव

 ब्रह्माकुमारीज़ गरियाबंद मे बनाया दादी जी की पुण्यतिथि, मुख्यालय माउन्ट आबू से आये भाइयो ने साझा किये अपने अनुभव 



गरियाबंद 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गरियाबंद में सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति दादी हृदय मोहिनी जी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई।

    इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबू मधुबन   से पधारे हुए ब्रह्माकुमार  कमलेश भाई ब्रह्माकुमार द्वारिका भाई व ब्रह्माकुमार  जितेन्द्र भाई का स्वागत ब्रह्माकुमारीज़ गरियाबंद संचालिका बी के बिंदु बहन जी और गीता बहन जी के द्वारा किया गया।





दादी जी के पुण्यतिथि पर मधुबन माउंट आबू से पधारे भाइयों द्वारा मुरली क्लास में मौजूद लोगो से अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया गया कि दादी गुलजार जी का जीवन सादगी, सरलता और पवित्रता से भरपूर था , वे मात्र 9 वर्ष की छोटी उम्र में समर्पित हो गई  औऱ  किसी भी सेवा कार्य से पीछे नहीं हटी ।उनका जीवन बहुत त्याग तपस्या और समर्पण से भरपूर था , हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके लिए सच्ची पुण्यतिथि मनाना होगा।

 इस अवसर नगर के गणमान्य लोगो के साथ साथ संस्था से जुड़े  गेंदलाल सिन्हा , गंगासागर भाई , लालसिंह दीवान , तरुण यादव , विकास पारख , जीवन देवांगन , सहित भारी संख्या में भाई और बहन मौजूद थे। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads