सनातन हिन्दू धर्म का भारतीय नववर्ष 30 मार्च रविवार से प्रारम्भ-पं ब्रह्मदत्त शास्त्री
सनातन हिन्दू धर्म का भारतीय नववर्ष कल 30 मार्च रविवार से प्रारम्भ-पं ब्रह्मदत्त शास्त्री
नवापारा-राजिम
30 मार्च रविवार से हिन्दू नवर्ष प्रारम्भ हो रहा है, पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कहा कि यह सिद्धार्थी नामक नूतनवसंवतसर चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो रहा है और आज से ही इस सन्मुखी तिथि से चैत्र नवरात्र या बासंतिक नवरात्र का भी प्रारंभ हो रहा है, 9 दिनों तक शक्ति और शक्तिधर की इसमें उपासना की जाती है, शास्त्री जी ने बताया कि आज मध्याह्न 11.36 से 12.24 के मध्य अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना, ज्योत, जवारा आदि की प्रतिष्ठा के लिए यह श्रेष्ठ मुहूर्त है, आज की तिथि का बड़ा ही ऐतिहासिक महत्व है,यह सृष्टि के सृजन की तिथि,सतयुग का प्रारंभ और भगवान का मत्स्यावतार भी इसी तिथि को हुआ था, विक्रम संवत् भी इसी दिन प्रारंभ हुआ था, इसलिए नवसंवत्सर का पूजन, पंचांग पूजन भी किया जाता है, उन्होंने बताया कि इस नव वर्ष के राजा सूर्य हैं, उनके और उनकी मंत्री परिषद के प्रभाव और फल का श्रवण भी आज करना चाहिए , संभव हो तो ब्राम्हणों को पंचांग भेंट करनी चाहिए, यथा संभव प्याऊ लगानी चाहिए, ताकि गर्मियों में राहगीरों की प्यास बुझाई जा सके,
आयुर्वेद के अनुसार इस दिन नीम व तुलसी के कोमल पत्तों, काली मिर्च, हींग, जीरा, मिश्री, अजवाइन, सेंधा नमक का मिश्रण बनाकर सेवन करना चाहिए, ऐसा करने से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है, रुधिर विकार नहीं होता और आरोग्य की प्राप्ति होती है,
ब्रह्मदत्त ने बताया कि कुमारी कन्या के पूजन का भी विधान है, इससे देवी जगदम्बा की प्रसन्नता प्राप्त होती है नवरात्रियो के इन दिनों में नियमित रूप से श्रीमद देवी भागवत, कालिका पुराण, मार्कण्डेय पुराण में उल्लेखित दुर्गा सप्तशती का पाठ, वाल्मीकिय रामायण, श्री रामचरित मानस, आध्यात्म रामायण का पाठ भी करना चाहिए और धर्म पूर्वक संयम के साथ सात्विक जीवन जीना चाहिए, इस दिन से ही हमारे अंचल में एक नया अध्याय भी लिखा जा रहा है, हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रायपुर से अभनपुर के लिए नई रेलवे बड़ी लाइन का उद्घाटन करने जा रहे हैं और आने वाले दिनों में राजिम की लाइन भी शीघ्र शुरू होगी ऐसी आशा करते हैं, हम सर्वे भवन्तु सुखिन की मंगल कामना करते है