बीएमओ का मानव धर्म चिलचिलाती धूप में बैठे अज्ञात वृद्ध को पहुंचाया उनके घर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बीएमओ का मानव धर्म चिलचिलाती धूप में बैठे अज्ञात वृद्ध को पहुंचाया उनके घर

 बीएमओ का मानव धर्म चिलचिलाती धूप में बैठे अज्ञात वृद्ध को पहुंचाया उनके घर



   सुरेंद्र जैन/धरसीवा

 शनिवार की दोपहर चिलचिलाती धूप में  धरसीवा के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक अज्ञात वृद्ध को अज्ञात वाहन छोड़कर चला गया वृद्ध धूप में बैठा था तभी धरसीवां के बीएमओ विकास तिवारी की उन पर नजर पड़ी ओर वह उस वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ठंडक में लेकर  आए।

  बीएमओ विकास तिवारी ने उक्त वृद्ध की जांच कराई उससे उसका नाम पता पूंछा लेकिन उसकी याददाश्त चली जाने से वह कुछ भी नहीं बता पा रहा था ।

  *सरपंच को फोटो भेजकर लगाया पता*

  बीएमओ विकास तिवारी ने धरसीवा सरपंच साहिल खान को उनके व्हाट्सएप नंबर पर फोटो भेजा कर जानकारी लिया औऱ उनके घर का पता कर भेजा गया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads