बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में 7449 परीक्षार्थी हुवे सम्मिलित
बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में 7449 परीक्षार्थी हुवे सम्मिलित
समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए साक्षरता अत्यंत आवश्यक _बीईओ शर्मा
आरंग
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत FLANT राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 2025 जो कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन पर आधारित है का आयोजन आरंग विकासखंड के सभी 40 केदो में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर पर परीक्षा में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं एवं बड़े बुजुर्गों का उत्साह सराहनीय रहा, कुल 7449 परीक्षार्थियों ने भाग लिया,
परीक्षा केंद्र प्राथमिक शाला बहनाकाड़ी निरीक्षण के दौरान शिक्षा महाविद्यालय रायपुर से सीमा अग्रवाल एवं डायट रायपुर से अजय मिश्रा,मुकुंद साहू की टीम पहुंची एवं केंद्र का जायजा लिया एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा आरंग ने सभी ग्राम प्रभारी, नोडल अधिकारी, प्रधान पाठक गण को बधाई देते हुए कहा कि साक्षरता केवल पढ़ाई और लेखन क्षमता पर ही आधारित नहीं है अपितु यह व्यक्ति को अपने अधिकार और कर्तव्य का बोध भी करती है तथा समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए अत्यंत आवश्यक है इस अवसर पर नोडल अधिकारी अलंकार परिहार सहायक नोडल चंद्रिका वर्मा एवं डोमार वर्मा आदि की उपस्थिति रही ज्ञात हो कि सभी परीक्षा केदो में गठित अलग-अलग टीमों के द्वारा निरीक्षण किया गया।