बेटा-बहु एवं सास-ससुर तो कहीं देवरानी जेठानी ने पूरे उल्लास से दिलाया राष्टव्यापी साक्षरता परीक्षा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बेटा-बहु एवं सास-ससुर तो कहीं देवरानी जेठानी ने पूरे उल्लास से दिलाया राष्टव्यापी साक्षरता परीक्षा

 बेटा-बहु एवं सास-ससुर तो कहीं देवरानी जेठानी  ने पूरे उल्लास से दिलाया राष्टव्यापी साक्षरता परीक्षा 



अभनपुर 

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़  तथा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर  के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड अभनपुर के चिन्हांकित 81 परीक्षा केन्द्रों में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया  जिसमे परीक्षार्थियों में भारी उत्साह दिखाई दिया की सीखने और लिखने पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती अनेक रिस्तेदारों ने एक साथ बैठकर परीक्षा दिलाया जैसे की शासकीय प्राथमिक शाला गिरोला में सास घुरवा साहू उनका बेटा दिलीप साहू एवं बहू लीला बाई साहू ने उसी प्रकार पति-पत्नी होरीलाल डहरिया एवं उनकी पत्नी गुलपिया डहरिया ने जबकि देवरानी परविया साहू और उनकी जेठानी सुशीला साहू ने उल्लास  परीक्षा दिलाए है उसी प्रकार नायकबाँधा में देवरानी मोहिनी एवं जेठानी जानकी सेन ने एक साथ परीक्षा दिलाए है ठीक ऐसे ही भटगांव में ससुर विष्णु धीवर ,सास कुमारी धीवर जबकि बहू नीरा धीवर ने एक साथ परीक्षा में शामिल हुए वही शासकीय प्राथमिक शाला पलौद में माँ-बेटा कुमारी बाई धीवर एवं उनका बेटा धनेश धीवर ऐसे ही शासकीय प्राथमिक शाला केंद्री में भी अनेक सगे-संबंधी ने साथ में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम -मूल्यांकन परीक्षा दिलाई ऐसे ही पूरे ब्लॉक से लगभग तीन हज़ार  की संख्या में लोगो ने इस अभियान में भाग किया ।




विकासखंड अभनपुर के नोडल अधिकारी हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि  विकासखंड के चिन्हांकित शालाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया था मूल्यांकन केन्द्रों में मूल्यांकन का समय प्रात:10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था , जिसमें परीक्षार्थियों के द्वारा अपने सुविधाजनक समयानुसार आकर उल्लासपूर्वक मूल्यांकन परीक्षा दिलाया गया | निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक रायपुर राकेश पांडे एवं धनेश्वरी साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर ने अनेक केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं शिक्षार्थियों से बातचीत कर इस आयोजन के लिए खुशी व्यक्त किए डाइट रायपुर के निरीक्षण दल को निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों में परीक्षार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला साथ ही स्वयंसेवी शिक्षकों व शाला के शिक्षक भी उत्साहपूर्वक परीक्षा को संपन्न कराते दिखे | उल्लेखनीय है कि स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा घर घर जाकर सभी शिक्षार्थियों को शिक्षार्थी पर्ची देकर ,पीला चावल देकर केंद्र तक आने का निमंत्रण दिया गया था एवं फूलो से स्वागत किए अनेक जगहों पर उल्लास रंगोली से स्वागत किया गया | FLNAT के सफलता पर डॉ. कामिनी बावनकर डीपीओ रायपुर, चुन्नी लाल शर्मा सहायक नोडल अधिकारी रायपुर ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू,सीईओ अभनपुर राजेंद्र पांडेय राकेश कुमार साहू बीआरसीसी अभनपुर  ने बधाई प्रेषित किए है  इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने में हेमन्त कुमार साहू नोडल अधिकारी अभनपुर ,दीपक ध्रुवंशी सहायक नोडल अभनपुर एवं विकासखंड अभनपुर के समस्त  संकुल समन्वयकों की टीम ,समस्त प्रधानपाठक अभनपुर ,समस्त शिक्षक अभनपुर ,स्वयंसेवी शिक्षकों की टीम ,बिहान सक्रिय महिला समूह की भूमिका प्रमुख रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads