बीके माधुरी डड़सेना की छः पुस्तकों का विमोचन के साथ मैजिक बुक आफ वल्ड रिकार्ड में 9वीं बार सम्मिलित
बीके माधुरी डड़सेना की छः पुस्तकों का विमोचन के साथ मैजिक बुक आफ वल्ड रिकार्ड में 9वीं बार सम्मिलित
धमतरी
महाकाल की नगरी उज्जैन में बिलासा छंद महालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में यह अद्भुत व अविस्मरणीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बिलासा छंद महालय के संस्थापक डॉ रामनाथ साहू "ननकी",अध्यक्ष डॉ बीके माधुरी डड़सेना "मुदिता" सचिव डॉ ओमकार साहू "मृदुल "जी के प्रज्ञ संकल्पों से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौन तीर्थ निरंजनीय अखाडा के श्री श्री 1008 समनानंद महाराज जी थे, विशिष्ट अतिथि श्रद्धेय गोविंद शर्मा जी, आ.मनोहर मोयदे, आ देवेंद्र शर्मा जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
गणपति वंदना, सरस्वती वंदना,महालय वंदना, के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई।आ. राजश्री शर्मा ने अपनी सुसज्जित शब्दावली व भावों के साथ संचालन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बिलासा छंद महालय की अध्यक्ष डॉ माधुरी डड़सेना की सरलता व मधुर वाणी ने सभी को प्रभावित किया।
हमारे सभी अतिथियों के कर कमलों से डॉ बीके माधुरी डड़सेना "मुदिता" की छः पुस्तकें- माधुरी माला, माधुरी मकरन्द, माधुरी मणि, माधुरी मेधा,आईना, मैं ग़ज़ल हूँ का विमोचन किया गया। उनकी माधुरी माला सम्पूर्ण घनाक्षरी संग्रह को मैजिक बुक आफ वल्ड रिकार्ड से नवाजा गया। साथ ही वर्णावली पुस्तक में सहभागिता के लिए भी उन्हें वल्ड रिकार्ड से नवाजा गया। ज्ञात हो वल्ड रिकार्ड में डॉ माधुरी डड़सेना मुदिता का नाम 9 वीं बार सम्मिलित हुआ है।
सभ्यता, संस्कृति,संस्कार, सौहार्द,सम भावना का अद्भुत परिचय देता हुआ यह दीक्षांत समारोह
बहुत ही सुंदर और सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ बीके माधुरी डड़सेना की छः पुस्तक के विमोचन पर कमलेश्वर कुमार पटेल, माँ यशोदा सिन्हा, डॉ रामनाथ साहू ननकी, भीखमलाल डड़सेना, चेतना, रोषित, लहर डड़सेना, रौनक़ आरती प्रभात सिन्हा, पुष्पलता जायसवाल सभी ने शुभकामनायें प्रेषित किये हैं।