आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋04 मार्च 2025*🎋
✍🏻निर्भय वही है जो सत्य की शरण मे है, जो असत्य का सहारा लेते हैं, वो हमेशा भय में रहते हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हम सभी किसी न किसी विशेषता के धनी हैं, अगर हमें अपनी विशेषता नहीं दिख रही है तो, इसका अर्थ है हम स्वयं को जानने के बजाए दूसरों को जानने में अधिक समय बिताते हैं!
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*शब्द का प्रयोग स्वतंत्र है, लेकिन इनका दुरुपयोग बहुत महंगा सिद्ध हो सकता है। कोई भी व्यक्ति शब्दों को छू नहीं सकता है, लेकिन शब्दों का प्रभाव किसी के भी दिल को बहुत गहराई तक छू सकता है।*
*इसीलिए कहते भी हैं,कि शस्त्रों से लगी चोट ठीक हो सकती है, किन्तु शब्दों की चोट शीघ्र ठीक नहीं होती है, जैसे शास्त्रों में द्रौपदी का मिसाल देते हैं,कि उन्होंने दुर्योधन को "अंधे की औलाद अंधे" ही कहा था, जिससे महाभारत का युद्ध खड़ा हो गया।*
*अतः हमें शब्दों का प्रयोग सोच समझकर ही करना चाहिए, क्योंकि ये शब्द ही हमारी मास्टर चाबी हैं, जो दिलों के दरवाजे खोल भी सकते हैं,और लोगों के मुँह पर ताले लगा भी सकते हैं।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏