विकासखंड स्तरीय समावेशी शिक्षा के अंतर्गत वातावरण निर्माण का हुआ प्रशिक्षण
विकासखंड स्तरीय समावेशी शिक्षा के अंतर्गत वातावरण निर्माण का हुआ प्रशिक्षण
अभनपुर
विकासखंड स्तरीय समावेशी शिक्षा के अंतर्गत वातावरण निर्माण प्रशिक्षण विकासखंड स्त्रोत केंद्र अभनपुर में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शाला से 100 शिक्षकों, उच्चतर माध्यमिक शाला के 30 व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में बताया गया कि सामान्य शालाओं में सामान्य बच्चों के साथ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का विद्यालयीन परिवेश में बिना किसी भेदभाव के समावेशन करना है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सामाजिक एकीकरण,शैक्षिक एकीकरण, समानता एवं कम व्यय में कम एवं मध्यम श्रेणी के दिव्यांग बच्चों को सामान्य पाठशालाओं में शिक्षा देने के लिए वातावरण निर्माण आवश्यक है।
समावेशी शिक्षा को सफल बनाने के लिए समस्त विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का विद्यालय में नामांकन, नियम एवं अधिनियम की जानकारी दिव्यागों तक पहुंचाना, प्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या में वृद्धि, विकासखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए रिसोर्स सेंटर, आवश्यकता आधारित दिव्यांग बच्चों का आवासीय प्रशिक्षण, हितग्राही बच्चों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करना रणनीति में शामिल हैं। इस प्रशिक्षण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री राकेश साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेश साहू ने शालाओं में इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी श्रीमती माधुरी गोस्वामी, स्पेशल एजुकेटर श्री यशवंत पटेल, फिजियोथैरेपिस्ट श्री वीरेंद्र साहू ने योगदान दिया।