*मनीष देवांगन बने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष।*
*मनीष देवांगन बने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष।*
*समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को वितरण किया गया निर्वाचन प्रमाण पत्र।*
रायपुर/आरंग
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के रायपुर जिला इकाई का निर्वाचन पेंशनबाड़ा रायपुर स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष के पद पर मनीष देवांगन निर्वाचित हुए।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि निर्वाचन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित समयावधि पश्चात् विभिन्न पदों पर आवेदन प्रस्तुत होने उपरांत निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक,सहायक निर्वाचन अधिकारी अवध वर्मा द्वारा निर्वाचित जिला पदाधिकारी की परिणाम घोषणा किया गया। जिलाध्यक्ष मनीष देवांगन, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ठाकुर, नीलकंठ वर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी राव सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, सहसचिव उपेंद्र कुमार साहू एवं नीरज गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉक्टर श्रीमती वंदना काले, विजय कुमार वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए।संगठन मंत्री सुनील नायक को मनोनीत किया गया।शेष रिक्त पदों के पूर्ति लिए नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी को मनोनयन करने हेतु अधिकृत किया गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अवध राम वर्मा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए जिले के समस्त विकास खंड एवं तहसील इकाई के निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के चार प्रमुख पुरुषार्थ राष्ट्र हित, शिक्षा हित, शिक्षार्थी हित एवं शिक्षक हित को सर्वोपरि प्राथमिकता देते हुए संघ के संविधान अनुरूप कार्य करने हेतु पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में रायपुर जिले के सभी विकासखंड , तहसील एवं नगर इकाई के पदाधिकारिगण उपस्थित हुए। समारोह में संगठन के विस्तार ,संगठन के क्रियाकलाप एवं आगामी दिवस में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए अभ्यास वर्ग आयोजन करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायपुर इकाई के अध्यक्ष सहित समस्त नव निर्वाचित रायपुर जिला कार्यकारिणी सदस्यों को प्रांतीय संगठन मंत्री श्री ओंकार सिंह ठाकुर, पूर्व प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी, प्रांतीय उपाध्यक्ष टेक राम सेन, संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, धमतरी जिलाध्यक्ष नवीन चंद्राकर, बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष प्रकाश नारायण तिवारी, आरंग से शैलेन्द्र सिंह ब्रम्हे, विजय कुमार चंद्राकर, भूखन लाल चंद्राकर, खैरागढ़ से कमलेश्वर सिंह, कवर्धा से रामशरण चंद्रवंशी, नकुल पनागर, संजय धुर्वे, दीपक नेताम मुंगेली से अत्री प्रताप सिंह, आकाश सिंह परिहार, अशोक सोनी, शैलेंद्र जायसवाल, रायपुर से नरेंद्र सिंह ठाकुर, गंगाधर गावंडे, संजय साहू सहित प्रदेश भर के शिक्षकों ने शुभकामना संदेश प्रेषित किए हैं।