*महाराष्ट्र के किसान गुल्लू में ले रहे हैं प्रशिक्षण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*महाराष्ट्र के किसान गुल्लू में ले रहे हैं प्रशिक्षण*

 *महाराष्ट्र के किसान गुल्लू में ले रहे हैं प्रशिक्षण* 



बीज प्रक्रिया केंद्र गुल्लू किसानों को कर रहे हैं आकर्षित


आरंग

 प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "किसान उत्पादक संगठन योजना " के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र के विभिन्न कृषक समूहों को चावल एवं धान्य फसलों के बीज उद्पादन एवं प्रसंस्करण की प्रशिक्षण हेतु ग्राम गुल्लु के बीज प्रक्रिया केन्द्र में भ्रमण कराया जा रहा है। जिसके तहत् अब तक विभिन्न कृषक समूहों के सैकड़ों किसानों का प्रशिक्षण सह भ्रमण कराया जा चुका है। 





प्रशिक्षण में पहुंचे किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा चावल आधारित व्यवसायों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया जा रहा हैं। जिसमें विशेष रूप से राइस मिल एवं बीज उत्पादन के संबध में विशेष रूप से बताया जा रहा हैं। वहीं ग्राम गुल्लू स्थित मां विद्या बीज प्रक्रिया केन्द्र में किसानों ने भ्रमण कर हर्ष व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र में बीज उत्पादन कर कृषि आधारित व्यापार को बढ़ावा देने की बात कहा है। प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिकों सहित बड़ी संख्या में महाराष्ट्र व अंचल के किसानों की उपस्थिति व सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads