पीपला फाउंडेशन का "जलदान महाअभियान" मुहिम का शुभारंभ,नपाध्यक्ष ने किया फाउंडेशन की पहल की सराहना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पीपला फाउंडेशन का "जलदान महाअभियान" मुहिम का शुभारंभ,नपाध्यक्ष ने किया फाउंडेशन की पहल की सराहना

 पीपला फाउंडेशन का "जलदान महाअभियान" मुहिम का शुभारंभ,नपाध्यक्ष ने किया फाउंडेशन की पहल की सराहना 



आरंग

 स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन विगत तीन वर्षों से गर्मी में मूक पशुओं के लिए जगह जगह जलपात्र रखकर "जलदान महाअभियान" मुहिम चलाते है। जिससे की भीषण गर्मी में मूक पशु अपनी प्यास बुझा सके। 



इसी कड़ी में सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर  फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर के प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष डाक्टर संदीप जैन को आमंत्रित कर "जलदान महाअभियान" मुहिम का शुभारंभ किया। मुहिम की शुरुआत विधायक कार्यालय नेताजी चौंक व बस स्टैंड में नपाध्यक्ष श्री जैन द्वारा जलपात्र में जल डालकर किया गया। फाऊंडेशन के सदस्यों ने बताया इस अभियान को काफी सराहा जा रहा है।गत वर्ष करीब 500 जलपात्र आरंग सहित नया रायपुर, महासमुंद,धरसीवां,अभनपुर, दुर्ग आदि स्थानों में रखा गया था।इस वर्ष करीब एक हजार जलपात्र रखने का लक्ष्य रखा गया है।जिसके लिए लोग स्वप्रेरित होकर बढ़-चढ़कर  सहयोग कर रहे हैं।नगर के विभिन्न चौंक चौराहों पर गौ माता के लिए जलपात्र रखा जा रहा है। वहीं नपाध्यक्ष डाक्टर संदीप जैन ने पीपला फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे जलदान महाअभियान मुहिम की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते कहा प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही नेक और पुण्य का कार्य है।हम सभी को इस मुहीम को सफल बनाने यथेष्ट सहयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से इस मुहिम में सहयोग करने अपील भी किए। वहीं इस मुहिम के लिए अभी तक समाजसेवी सूरज चौधरी, राज सोनकर, , जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरें, नवसृजन स्कूल के अध्यक्ष दिना सोनकर, पार्षद समीर गौरी, समाजसेवी कमल साहू,सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित आरंग के शाखा प्रबंधक नरेन्द्र चंद्राकर, दुर्गेश निर्मलकर, संतोष साहू, महासमुंद से रुक्मणी पटेल सहित फाउंडेशन के सदस्यों विशेष सहयोग रहा है।


इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, संयुक्त सचिव संजय मेश्राम, सक्रिय सदस्य प्रतीक टोंड्रे, दुर्गेश निर्मलकर,भागवत जलक्षत्री, राकेश जलक्षत्री,यादेश देवांगन,गजेन्द्र साहू,दिना सोनकर,पेंटर मुन्ना ध्रुव आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads