धरसींवा --एक दशक बाद शुरू हुई नालियों की साफ सफाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धरसींवा --एक दशक बाद शुरू हुई नालियों की साफ सफाई

धरसींवा --एक दशक बाद शुरू हुई नालियों की साफ सफाई



 सुरेंद्र जैन /धरसींवा 

धरसीवा की ग्राम पंचायत सांकरा में करीब एक दशक बाद मुख्य मार्ग की नालियों की साफ सफाई शुरू होने से ग्रामीण प्रसन्न हैं.....ज्ञात रहे कि सांकरा से पठारीडीह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का उन्नयन कार्य के समय इस मार्ग पर आने वाले सांकरा एवं सोंडरा गांव में सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण किया गया था लेकिन सांकरा में साफ सफाई के अभाव में चौक से लेकर मांगी तालाब तक नालियां पूरी तरह कूड़ा कचरा के साथ मिट्टी से बंद हो गई थी जिसके चलते वर्षाकाल में कुछ रहवासी मकानों में भी पानी भरने की समस्या से ग्रामीण हलाकान होते थे और कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने स्वयं के खर्च से नालिया साफ करवाते थे...बीते करीब एक दशक में कई बार मांग करने के बाबजूद पीएम सड़क के किनारे बनी गांव की मुख्य नालियों की कभी साफ सफाई नहीं हुई थी....अब हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में गांव के रघुनाथ साहू के सरपंच बनने के बाद मुख्य मार्ग किनारे की नालियों की साफ सफाई भी ग्राम पंचायत ने शुरू करा दी है.....करीब एक दशक बाद नालियों की सफाई शुरू होने से ग्रामीण काफी खुश हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads