पशुओं के लिए जलपात्र रखकर पीपला ने दिया कर्मा जयंती की शुभकामनाएं,जलदान महाअभियान,मुहिम की सर्वत्र हो रही है सराहना
पशुओं के लिए जलपात्र रखकर पीपला ने दिया कर्मा जयंती की शुभकामनाएं,जलदान महाअभियान,मुहिम की सर्वत्र हो रही है सराहना
आरंग
कर्मा जयंती के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था पीपला फाउंडेशन ने भक्त माता कर्मा की प्रतिमा के समीप पशुओं के लिए जलपात्र रखकर नगर व क्षेत्र वासियों को माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दिए। वहीं कालेज चौंक सहित नगर के विभिन्न चौंक चौराहों पर जलपात्र रखकर लोगों से मूक पशुओं के लिए जलदान की अपील किए। फाऊंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया जलदान महाअभियान पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।
जलपात्र रखते ही लोग बड़े उत्साह से पशुओं के लिए पानी भर रहे हैं।वार्ड नं 16 बैहार की पार्षद श्रीमती सेवती तोषण साहू ने स्वयं जलदान कर लोगों को जलदान महाअभियान मुहिम में सहयोग करने की अपील की।अब नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी मूक पशुओं के लिए जलपात्र की मांग होने लगी है। लोग इस नेक कार्य के लिए स्वप्रेरित होकर सहयोग करने लगे हैं। वहीं फाउंडेशन के सदस्यों ने पशु सेवकों व जनमानस से बढ़ चढ़कर सहयोग करने आग्रह कर रहें हैं।इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, सक्रिय सदस्य प्रतीक टोंड्रे, भागवत जलक्षत्री, शैलेन्द्र चंद्राकर, संजय मेश्राम,राकेश जलक्षत्री, राहुल पटेल मौजूद थे।