*खिलोरा के उपसरपंच बने शरद कुमार पटेल*
*खिलोरा के उपसरपंच बने शरद कुमार पटेल*
अभनपुर
अभनपुर ब्लॉक के ग्राम खिलोरा में उपसरपंच चुनाव बहुत गहमागहमी भरा रहा कांटे की टक्कर में शिक्षित युवा शरद कुमार पटेल ने 1 वोट से बाज़ी मारी | इस जीत पर बात करने पर नवनिर्वाचित उपसरपंच शरद कुमार पटेल ने बताया कि ग्राम खिलोरा के जनता जनार्दन ने मुझ पर विश्वास कर मुझे ग्राम खिलोरा की जिम्मेदारी दी है मैं इसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा सभी वर्गों को सभी समाज को साथ लेकर चलने से ही विकास को गति दी जा सकती है ,शिक्षा स्वास्थ्य एवम सामाजिक सौहार्दपूर्ण माहौल स्थापित करना ये प्राथमिकता में रहेगा |उनकी जीत पर समाज के श्री खेदराम पटेल ,धर्मेंद्र पटेल ,गिरीश पटेल भूतपूर्व सरपंच ,बंशी पटेल ,देवमन पटेल , दिलेश्वर पटेल ,शत्रुहन टण्डन वर्तमान सरपंच , गोपाल पटेल ,गिरवर पटेल ,कमल पटेल महेश्वर पटेल ,नीरज पटेल ,रामेश्वर पटेल स्वास्थ्य विभाग, पापलाल साहू ,तुलसीराम पाल ,ठाकुरराम सेन ने हर्ष व्यक्त किया है |