भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने मनाया अलग तरीके से जन्मदिन
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने मनाया अलग तरीके से जन्मदिन
नवापारा
भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था नवापारा राजिम में अलग तरीके से जन्मदिन मनाने की परिपाटी चालू किया है जिसमें दिन में भगवान की पूजा पाठ जैसे कि सत्यनारायण कथा गायत्री यज्ञ हवन रामचरितमानस सुंदरकांड का पठन पाठन तत्पश्चात खीर पुरी के साथ भोजन प्रसादी कर नए तरीके से जन्मदिन मनाने की परंपरा चालू की है उपरोक्त कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन के सुपौत्री हेतिका साहू का जन्मदिन इसी तरह से मनाया गया जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य व स्वजनों की उपस्थिति रही जिसमें संरक्षक एस आर सोन, मकसूदन राम साहू बरीवाला उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू मानिक राम साहू कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, खियाराम साहू रविशंकर साहू दिनेश साहू, लाला साहू टोपेश्वर प्रसाद साहू की उपस्थिति रही, सभी ने आशीर्वचन प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की