विधायक खुशवंत ने की मरार पटेल समाज के लिए दस लाख की घोषणा
विधायक खुशवंत ने की मरार पटेल समाज के लिए दस लाख की घोषणा
कहा- मरार पटेल समाज से अन्य समाज हो रहे हैं प्रेरित
आरंग
रविवार को कोसरिया मरार पटेल समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ग्राम पारागांव में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में बड़ी संख्या में कोसरिया मरार पटेल समाज नांदगांव राज महासमुंद व आरंग तहसील के सामाजिक जन एकत्रित होकर अधिवेशन में भाग लिया। अधिवेशन का शुभारंभ मरार समाज के इष्ट देवी माता शाकंभरी, श्रीराम चंद्र व गायत्री मंत्र की पूजा आराधना से किया गया। मीडिया प्रभारी महेन्द्र पटेल ने बताया इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने राज में नवनिर्वाचित पचास से अधिक पंच, सरपंच, उपसरपंच तथा समाज को दस प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। वहीं वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभा को संबोधित करते हुए चिर-परिचित अंदाज में कहा मरार पटेल समाज अपनी मेहनत के बलबूते आत्मनिर्भर समाज है।सर्व समाज के लिए फल, फूल, शाक सब्जी उत्पादन कर सर्व समाज के लिए पोषक आहार प्रदान करते हैं।मरार समाज से अन्य समाज प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने आरंग में स्थित धर्मशाला के लिए दस लाख रुपए की घोषणा भी किये।अधिवेशन में
सभापति का दायित्व पुनीतराम पटेल ने निभाई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महासमुंद से पवन पटेल ,पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव से पप्पू पटेल, अभनपुर राज अध्यक्ष ईश्वर पटेल, बारापाली राज अध्यक्ष ललित पटेल,बारना राज अध्यक्ष सुखऊ राम, राजिम राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, कौड़ियां राज से घनश्याम पटेल,
रायपुर राज से शंकर पटेल, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी टी आर पटेल,एन के पटेल,भाजपा जिला महामंत्री राजा तंबोली, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,युवा शक्ति विनोद साहू, अविनाश शर्मा,उपसरपंच सरपंच श्रीमती अंजू शशिकांत बंजारे, उपसरपंच राधे राधे निषाद
सहित प्रदेश के अनेक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
अधिवेशन के आयोजन संयोजन में अहम् भूमिका नांदगांवराज के संरक्षक संतराम पटेल, संयोजक गोविंदराम पटेल, अध्यक्ष तुकाराम पटेल, सचिव सुंदर पटेल, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल,पंजीयन सचिव तामेश्वर पटेल, उप कोषाध्यक्ष मंगल पटेल, उपाध्यक्ष बिहारी पटेल,शिव पटेल,राम सुमन पटेल, अंकेक्षक रामायण पटेल, संगठन महामंत्री गैंदलाल पटेल,सह सचिव गुलाब पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीनबंधु पटेल,प्रचार मंत्री सोहन पटेल, सलाहकार सदाराम पटेल नरोत्तम पटेल,दिलीप पटेल, देवनारायण पटेल,लखन पटेल, कृष्णा पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगेश पटेल,मीडिया प्रभारी महेन्द्र कुमार पटेल,नरेश पटेल, आदि की अहम भूमिका रही।इस मौके पर बड़ी संख्या में नांदगांव राज तथा अन्य राजो के सामाजिक जनों तथा महिलाओं की उपस्थिति रही।