आज से नवरात्र प्रारंभ, जगह जगह होगा मनोकामना ज्योति दीप प्रज्ज्वलित,देवी मंदिरों में नौ दिनों तक लगा रहेगा भक्तों का तांता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज से नवरात्र प्रारंभ, जगह जगह होगा मनोकामना ज्योति दीप प्रज्ज्वलित,देवी मंदिरों में नौ दिनों तक लगा रहेगा भक्तों का तांता

 आज से नवरात्र प्रारंभ, जगह जगह होगा मनोकामना ज्योति दीप प्रज्ज्वलित,देवी मंदिरों में नौ दिनों तक लगा रहेगा भक्तों का तांता 



आरंग

धार्मिक और मंदिरों की नगरी है आरंग। जहां कुंवार व चैत्र दोनों ही नवरात्रि को नगर व‌ क्षेत्र वासी बहुत ही श्रद्धा और आस्था से मनाते है। वहीं नवरात्र पर्व से सप्ताह भर पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है। देवी मंदिरों में रंग रोगन, रोशनी,साफ सफाई, मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित करने की तैयारियां की जाती है। नगर सहित अंचल के विभिन्न देवी मंदिरों में जगह जगह सैकड़ों मनोकामना ज्योति दीप प्रज्ज्वलित की जा रही है। 
















देवी मंदिरों में नौ दिनों तक श्रद्धालु भजन, कीर्तन, जस सेवा गीत गाकर माता को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। जगह जगह छप्पन भोग भंडारा का आयोजन होता है। वहीं नगर के मां महामाया, शीतला,चंडी,समिया माता, दंतेश्वरी माता,खल्लारी, कंकाली ,सतबहिनिया,बाला त्रिपुरा आदि मंदिरों में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचकर माता से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र को लेकर भक्तो में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads