*अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने ख़ून से पत्र लिखकर की मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने ख़ून से पत्र लिखकर की मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार*

 *अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बर्खास्त बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने ख़ून से पत्र लिखकर की मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार*



"ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है बढ़ता है तो मिट जाता है

ख़ून फिर ख़ून है टपकेगा तो जम जाएगा"

-साहिर लुधियानवी




रायपुर

 प्रदेशभर के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षक, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के चलते सेवा सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, ने आज 97 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण एवं नवीन तरीके से अपना विरोध दर्ज करने के बाद, हताश और निराश होकर मुख्यमंत्री और समस्त मंत्रिमंडल को अपने खून से हस्तलिखित निवेदन पत्र लिखा।


इस ऐतिहासिक विरोध कार्यक्रम में हजारों शिक्षकों ने एक साथ धरना स्थल पर  अपने अधिकारों, सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर सरकार से अंतिम अपील की। शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि वे केवल न्याय की मांग कर रहे हैं और सरकार के पास संवैधानिक रूप से इन्हें समायोजित करने का पूरा अधिकार है।







बर्खास्त सहायक शिककों ने मुख्यमंत्री से विनती करते हुए अपने ख़ून से पत्र में लिखा कि "महोदय, विगत तीन महीनों से हम सेवा-सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। *शायद हमारी स्याही, हमारे ऑंसू हमारी पीड़ा को व्यक्त कर पाने में समर्थ नहीं है। इसलिए हम सभी अपने ख़ून से पत्र लिखकर आप तक अपनी व्यथा पहुँचाने का प्रयत्न कर रहे हैं।"*


बर्ख़ास्त शिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो शिक्षक अपने आंदोलन को और अधिक उग्र रूप देने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि शिक्षकों के भविष्य को बचाने के लिए त्वरित निर्णय लिया जाए और समायोजन की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए।


हमारा संघर्ष न्याय के लिए है, और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads